scriptUP Rain: कल से एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट,24 घंटे में अतिभारी बारिश की चेतावनी | UP Rain: Monsoon will be active from tomorrow, big alert issued by Meteorological Department, alert of heavy rain issued | Patrika News
पीलीभीत

UP Rain: कल से एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट,24 घंटे में अतिभारी बारिश की चेतावनी

यूपी में मानसून कल से एक बार फिर एक्टिव होने वाला है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

पीलीभीतJul 29, 2024 / 11:00 am

Swati Tiwari

उमस गर्मी के बाद यूपी में बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अच्छी खबर दी है। आफत वाली गर्मी के बाद बारिश की बूंद से लोगों को राहत मिलने वाली है। उत्तर भारत समेत देशभर के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है। अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

भारी बारिश का अलर्ट जारी 

Imd के मुताबिक 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश में अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। 30 जुलाई को पूर्वी भारत के राज्यों में फिर से एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेश में मानसून के फिर से सक्रिय होने से अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से और तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार से उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है।

31 जुलाई से प्रदेश में होगी भारी बारिश

राजधानी में रविवार को आसमान में छिटपुट बादलों के बीच अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट रही लेकिन दोपहर के बाद उमस और चिलचिलाती गर्मी की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर घटकर महज 4.7 डिग्री रह गया। अब मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। 
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Pilibhit / UP Rain: कल से एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट,24 घंटे में अतिभारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो