scriptवरुण गांधी ने इस मामले में यूपी सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा ‘तो सरकार का क्या मतलब’ | Varun Gandhi Criticized UP Government for Conditions Regarding Flood | Patrika News

वरुण गांधी ने इस मामले में यूपी सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा ‘तो सरकार का क्या मतलब’

locationपीलीभीतPublished: Oct 22, 2021 11:19:40 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Varun Gandhi Criticized UP Government for Conditions Regarding Flood- सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बारिश के कारण आई बाढ़ से परेशान लोगों के मामले को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है। वरुण गांधी ने कहा कि अगर आम आदमी को उसके हाल पर ही छोड़ दिया जाए तो फिर सरकार का क्या मतलब है।

Varun Gandhi Criticized UP Government for Conditions Regarding Flood

Varun Gandhi Criticized UP Government for Conditions Regarding Flood

पीलीभीत. Varun Gandhi Criticized UP Government for Conditions Regarding Flood. सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बारिश के कारण आई बाढ़ से परेशान लोगों के मामले को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है। वरुण गांधी ने कहा कि अगर आम आदमी को उसके हाल पर ही छोड़ दिया जाए तो फिर सरकार का क्या मतलब है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यूपी सरकार को लेकर यह बात कही।
वरुण गांधी ने किया ट्वीट

वरुण ने ट्वीट किया, “तराई का ज्यादातर इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया है ताकि इस विभीषिका के खत्म होने तक कोई भी परिवार भूखा ना रहे। यह दुखद है कि जब आम आदमी को प्रशासनिक तंत्र की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तभी उसे उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। जब सब कुछ अपने आप ही करना है तो फिर सरकार का क्या मतलब है।”
शारदा और देवहा नदियां उफान पर

गौरतलब है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बरेली जिलों में के अनेक गांव टापू बन गए हैं और बड़ी संख्या में लोग बाढ़ से घिर गए हैं। पीलीभीत में शारदा और देवहा नदियां जबरदस्त उफान पर हैं और उनके किनारे बसे बड़ी संख्या में गांव बाढ़ के पानी से डूब गए हैं। पीलीभीत में 500 से ज्यादा ग्रामीण बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने सेना की मदद ली।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x850mvo
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो