scriptLokabha Chunav Result Live: पीलीभीत में वरुण गांधी आगे | varun gandhi is winning on pilibhit seat Lokabha Chunav Result Live | Patrika News

Lokabha Chunav Result Live: पीलीभीत में वरुण गांधी आगे

locationपीलीभीतPublished: May 23, 2019 09:21:13 am

Submitted by:

suchita mishra

पोस्टल बैलेट की गिनती में वरुण आगे चल रहे हैं।

पीलीभीत। 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। रामलीला मैदान रोड स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में मतगणना हो रही है। तीन बजे तक ये स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी सरकार बनने जा रही है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती में वरुण आगे चल रहे हैं। बता दें कि पीलीभीत में फिरोज वरुण गांधी को मिलाकर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से आज किसी एक की किस्मत चमकेगी।
26-पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी
1.फिरोज वरुण गांधी, भाजपा, शिक्षा- एमएससी
2.हेमराज वर्मा, सपा (गठबंधन), शिक्षा- स्नातक
3.अनीता त्रिपाठी, शिवेसना
4.डॉ. भारत, जनता दल यूनाइटेड
5.डॉ. सीताराम राजपूत, सबका दल यूनाइटेड
6.संजय कुमार भारती, नैतिक पार्टी
7.मोहम्मद हनीफ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया
8.उर्वशी सिंह, निर्दलीय
9.कैफ रजा खान, निर्दलीय
10.जाफरी बेगम, निर्दलीय
11.मुनेश सिंह, निर्दलीय
12.वरुण गांधी, निर्दलीय
13.सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, निर्दलीय
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो