फूड जोन: प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, बाउंड्रीवॉल और बेस हुआ तैयार
५६ दुकान इंदौर की तर्ज पर तैयार हो रहा फूड जोन
पीथमपुर
Published: April 20, 2022 08:43:14 pm
डॉ. आंबेडकर नगर(महू). इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर महू में भी फूड जोन का मार्च माह में शुरू हुआ था। करीब 90 लाख रुपए की लागत से छावनी परिषद वर्कशॉप के सामने 120 दुकानें बनाएगी। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में किया जाना था, जिसमें पहला चरण अपै्रल के अंत तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को मई तक एक ही चरण में पूरा किया जाएगा। फिलहाल, बाउंड्रीवॉल, दुकानों का बैस तैयार कर लिया गया है। परिषद द्वारा बनाई जा रही इन 120 दुकानों में से कुछ फीसदी दुकानं शहर के अलग-अलग हिस्सों में लग रहे ठेले-गुमटी संचालकों को लॉटरी सिस्टम से आवंटित की जाएगी। वहीं शेष दुकानों को परिषद खुली निलामी में रखेगी। छावनी परिषद द्वारा शहर को गुमटियों को ठेले से मुक्तकरने के लिए परिषद वर्कशॉप के पास खाली जमीन पर करीब 90 लाख रुपए की लागत से 120 दुकाने बनाई जा रही है। यहां पर इंदौर के 56 दुकान चौपाटी की तरह की फूड जोन बनाया जाएगा। इसके साथ लोगों के बैठने के लिए अलग से स्पेस और बच्चों के लिए प्ले जोन भी रहेगा। परिषद कार्यालय अधीक्षक सतीश अग्रवाल ने बताया कि पहले इस प्रोजेक्ट दो चरण में किया जा रहा था। लेकिन अब इसे एक ही चरण में मई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बाद निलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फूड जोन बनने से शहर में काफी हद तक ठेले और गुमटियों से मुक्तहो जाएगी।
परिषद को सीधा मिलेगा मुनाफा
अग्रवाल ने बताया कि करीब 90 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है। दुकाने नीलाम करते ही 50 फीसदी राशि मिल जाएगी। बाकि लागत आगामी 5 वर्ष में निकल जाएगी। इस लिहाज से राजस्व पर किसी तरह का बोझ नहीं होगा। इन दुकानों में से कुछ फीसदी दुकानों को ठेले-गुमटी संचालकों को निलामी के माध्यम से दिया जाएगा। बाकि दुकानों को खुली निलामी में शामिल किया जाएगा। कुछ दुकानों को खानपान से जुड़े बड़े ब्रांड को भी दिया जाएगा।

फूड जोन: प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, बाउंड्रीवॉल और बेस हुआ तैयार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
