प्रधानमंत्री योजना में हो रहा घटिया निर्माण
पाइपों में नहीं बहा अब तक पानी
पीथमपुर
Published: March 26, 2022 07:06:31 pm
देपालपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर में नल और हर घर में जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर पूरे देपालपुर विकासखंड में तेजी से काम चल रहा है, लेकिन योजना समय पर मूर्त रूप ले, तभी प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति में सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि विकासखंड के 149 गांवों में करोड़ों की लागत से टंकियां, समवेल पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। टंकियां व समवेल गांवों में आबादी के हिसाब से बनाए जा रहे हैं, इनको ट्यूबवेल से भरा जाएगा। लेकिन संभवत: इस वर्ष के अंत तक सभी काम पूरे हो जाएंगे। लेकिन हकीकत मैदानी जाने तो यह काम शायद ही दिए हुए समय में पूरे हो जाएं क्योंकि कुछ गांवों में टंकियां बने को व पाइप लाइन डाले को 2 साल हो गए लेकिन टंकी आज तक चालू नहीं हुई। जहां पाइप डाले गए हैं, उन गांवों से घटिया निर्माण की बात आ रही है। पीएचई विभाग के एसडीओ के अधीन चल रहा यह काम की गुणवत्ता देखी जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। कई ग्राम पंचायतों में डाली गई पाइप लाइन मात्र डेढ़ से दो फिट गहराई में डाली गई, जबकि कम से कम 3 फीट खुदाई करना थी। पाइप लाइन कम खुदी होने से वे वाहन निकलने से ही फूट रही है। वहीं गांव वाले पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ते हंै, तो पाइप लाइन नष्ट हो रही है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण घटिया या अच्छा हो रहा है। पूर्व में जब जल जीवन मिशन के तहत इस योजना को निर्माण के बाद तीन वर्ष तक इसका संचालन संबंधित एजेंसी को करना था, उसके बाद पंचायतों के अधीन देना था। लेकिन वर्तमान में पीएचई विभाग दबाव बनाकर ग्राम पंचायतों को बिना टेस्टिंग किए पंचायतों को देने का दबाव बना रहे हंै, वहीं पंचायत सचिव व सरपंचों का कहना है कि विभाग पूरी तरह से टेस्टिंग कर पहले खुद टंकी से पानी घर-घर तक पहुंचाए। व्यवस्थित जल पहुंच जाएगा उसके बाद ही हम टंकी का संचालन करेंगे। पहले पीएचई विभाग शासन के निर्देशानुसार संचालित करें। चांदेर बनेडिय़ा सहित कुछ गांवों में टंकी कम्प्लीट होकर पाइप भी डाल दिए, लेकिन टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई और विभाग ऐसे ही टंकी पंचायतों को हैंडओवर करने के लिए दबाव बना रहा है। प्रसानिक अधिकारी अगर ग्राम जलोदिया ज्ञान, गडी बिल्लौद, ओसारा, गिरोता, फुलान, बहराम पुर, तलावली, कुनगरा, पलासिया पार, जलोदिया पार, लिम्बोदापार, खटवाड़ी, बडोली होज, मुरखेड़ा, आगरा ,चांदेर, बनेडिय़ा सहित अन्य गांवों में टंकी निर्माण डाले गए पाइप तथा कितनी खुदाई की उसकी जानकारी ले तो हकीकत सामने आ जाएगी।

प्रधानमंत्री योजना में हो रहा घटिया निर्माण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
