script14 साल पहले आज के दिन नंदीग्राम में मारे गए थे निर्दोष ग्रामीण, ममता बनर्जी ने बताया – बंगाल का काला अध्याय | 14 years ago, innocent villagers were killed in Nandigram today, Mamta Banerjee told - Black Chapter of Bengal | Patrika News
राजनीति

14 साल पहले आज के दिन नंदीग्राम में मारे गए थे निर्दोष ग्रामीण, ममता बनर्जी ने बताया – बंगाल का काला अध्याय

Breaking :

ग्रामीणों के सम्मान में लड़ रही हूं नंदीग्राम से चुनाव।
14 मार्च 2007 को नंदीग्राम गोलीबारी में मारे गए ग्रामीणों को दी श्रद्धांजलि।

Mar 14, 2021 / 12:38 pm

Dhirendra

mamata banerjee

हर साल 14 मार्च को कृषक दिवस के रूप में मनाते हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्विट कर कहा है कि आज के ही दिन 14 साल पहले नंदीग्राम गोलीबारी में निर्दोष ग्रामीण मारे गए थे। उन्होंने शहीद ग्रामीणों को श्रद्धांजलि करते हुए 14 मार्च 2007 को बंगाल के इतिहास का काला अध्याय करार दिया है।
https://twitter.com/hashtag/Nandigram?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बंगाल के किसान हमारी शान

ममता बनर्जी ने तत्कालीन वामपंथी सरकार के कुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि कई निर्दोष लोगों की तो लाश भी नहीं मिल पाई। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि नंदीग्राम में अपनी जान गंवाने वालों की याद में हम हर साल 14 मार्च को कृषक दिवस के रूप में मनाते हैं। किसानों को कृष्णरत्न पुरस्कार देते हैं। बंगाल के किसान हमारी शान हैं। हमारी सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है
नंदीग्राम का प्रत्याशी होने पर गर्व

ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम के भाइयों और बहनों के सम्मान में मैं वहां से चुनाव लड़ रही हूं। इस ऐतिहासिक स्थान से उम्मीदवार होने पर मुझे गर्व है। उन्होंन कहा कि बंगाल-विरोधी ताकतों के खिलाफ और शहीद परिवारों के सदस्यों के साथ रहना और काम करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

Home / Political / 14 साल पहले आज के दिन नंदीग्राम में मारे गए थे निर्दोष ग्रामीण, ममता बनर्जी ने बताया – बंगाल का काला अध्याय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो