ओवैसी को बड़ा झटका
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा सभी विधायकों ने राजद का दामन थाम लिया है। इन विधायकों के नाम मुहम्मद इजहार अस्फी, शाहनबाज आलम, रुकनुद्दीन अहमद, अनजार नईमी हैं। ये ओवैसी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है जो पूरे देश में पार्टी की जड़ें मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं।
RJD विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा से AIMIM के चार विधायकों के साथ मुलाकात की थी। इसी के साथ विधानसभा में अब राजद के पास 79 विधायक हो गए हैं, जबकि बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें