खरगोन

13 अगस्त को निकलेगा 54वां शिवडोला

-अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव शाही ठाठ-बांट के साथ करेंगे नगर भ्रमण, सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक में हुए निर्णय

खरगोनJul 04, 2022 / 10:44 am

Gopal Joshi

खरगोन. शिवडोला आयोजन को लेकर हुई समिति सदस्यों की बैठक।

खरगोन.
अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव परंपरानुसार व परंपरागत मार्ग पर 13 अगस्त 2022 को शाही ठाठ-बांट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मुख्य झांकी के साथ अन्य झांकियां, अखाड़े, नृत्य दल, साउंड सिस्टम शिवडोला की शोभा बढ़ाएंगे। शिवडोला मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। इससे पूर्व 13 जुलाई गुरू पूर्णिमा से मंदिर में श्रावण मास की नित्य पूजन, आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। यह निर्णय रविवार दोपहर भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर में हुई सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक मतें लिए गए।
बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति संरक्षक मनोहर भावसार, नीलेश भावसार, सुरेश भावसार, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, डॉ. मोहन भावसार, मधु भावसार, प्रवक्ता प्रकाश भावसार, सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला, आदि मौजूद थे। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर मंथन हुआ।
ये हुए निर्णय
-13 जुलाई से रोजाना रात नौ बजे श्रावण मास की नित्य महाआरती होगी।
-गर्भगृह में सुबह आठ से 11 बजे तक अभिषेक नहीं होगा। नंदी हाल में होगा।
-शिवडोला में आपत्तिजनक गीत व फिल्मी गाने प्रतिबंधित रहेंगे।
-मुख्य झांकी को छोड़ अन्य बावड़ी बस स्टैंड से शिवडोला में शामिल होंगे।
-शिवडोला भ्रमण मार्ग में श्रद्धालु कर्पूर आरती ही करेंगे।
-शिवलिंग का श्रंगार प्राकृतिक व सात्विक वस्तुओं से होगा।
-सावन के चौथे सोमवार रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा ओंकार आरती की जाएगी।
यह रहेगा शिवडोला मार्ग
शिवडोला भावसार धर्मशाला, बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड, गायत्री मंदिर तिराहा, फव्वारा चौक बस स्टैंड, सोनी प्रतिमा तिराहा, बिस्टान रोड तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकिज चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, गोल बिल्डिंग, सराफा बाजार, झंडा चौक होते हुए पुन: सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.