राजनीति

मध्य प्रदेश में सीएम के नाम पर सस्पेंस, लेकिन दफ्तर पर लगे कमलनाथ के पोस्टर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। इससे पहले उनके घर पर बैठकों का दौर जारी है।

Dec 13, 2018 / 06:31 pm

Prashant Jha

मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का नहीं हुआ ऐलान, लेकिन दफ्तर पर लगे कमलनाथ के पोस्टर

नई दिल्‍ली। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर खींचतान जारी है। कमलनाथ के नाम पर सहमति बनती दिख रही है। लेकिन औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठकों का दौर चल रहा है।
https://twitter.com/hashtag/MadhyaPradeshElections2018?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक आपस में भिड़े

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन अपने अपने सीएम के नाम का नारा लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी हुई हैं।
 

सीएम के नाम पर नहीं बन पा रही है सहमति
2014 के लोकसभा चुनावों मिली हार के बाद कांग्रेस एक अरसे से जीत के लिए तरस रही थी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत हासिल करने में सफलता भी मिली। लेकिन अब सीएम पद को लेकर पार्टी के नेताओं में घमासान मचा था। तीनों राज्यों में मुख्यंत्री पद के दो-दो प्रमुख दावेदार थे जिन्हें जनता चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री मानकर चल रही थी लेकिन अब उन्‍हीं में से एक के नाम पर सहमति नहीं बनी ।
 

सीएम के नाम पर नहीं बन पा रही है सहमति
2014 के लोकसभा चुनावों मिली हार के बाद कांग्रेस एक अरसे से जीत के लिए तरस रही थी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत हासिल करने में सफलता भी मिली। लेकिन अब सीएम पद को लेकर पार्टी के नेताओं में घमासान मचा था। तीनों राज्यों में मुख्यंत्री पद के दो-दो प्रमुख दावेदार थे जिन्हें जनता चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री मानकर चल रही थी लेकिन अब उन्‍हीं में से एक के नाम पर सहमति नहीं बनी ।
 

Home / Political / मध्य प्रदेश में सीएम के नाम पर सस्पेंस, लेकिन दफ्तर पर लगे कमलनाथ के पोस्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.