कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया ने इस योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।
Agneepath Scheme: अग्निवीरों पर सरकार मेहरबान, अब रक्षामंत्री का ऐलान, रिटायरमेंट के बाद सस्ती दरों पर मिलेगा कर्ज
MLA और MP के बच्चों के लिए हो नियमअग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो -
— manish sisodia (@msisodia) June 18, 2022
- देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट के जरिए अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने नसीहत भले अंदाज में लिखा- अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो - देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे।
बता दें कि एक तरफ देशभर में इस योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है तो दूसरी तरफ सरकार लगातार इस योजना में अहम बदलाव कर इसे जल्द से जल्द लागू करने में जुटी है। यही वजह है कि एक के बाद एक इस योजना को लेकर सरकार की ओर से घोषणाएं की जा रही है।
पहले भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष किया गया है। इसके बाद गृह मंत्रालय की ओर से अद्धसैनिक बलों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण की बात कही गई, इसके साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी गई। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रिटायरमेंट के बाद सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराने की सुविधा का ऐलान किया है।