राजनीति

वाइको-लेफ्ट के साथ तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ सकती है आप

पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट में शामिल अन्य पार्टियों में थिरूमा वालविन की अगुवाई वाली वीसीके, भाकपा और माकपा हैं

Feb 12, 2016 / 06:18 pm

Abhishek Tiwari

somnath bharti

चेन्नई। आम आदमी पार्टी तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव पीपल्स वेलफेयर फ्रंट के साथ मिल कर लड़ सकती है। इस मोर्चे में वाइको की अगुवाई वाली एमडीएमके और वाम दल शामिल हैं। आगामी चुनावों पर रणनीति के बारे में पार्टी में चर्चा करने के लिए यहां पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने इस बाबत संकेत दिए हैं। पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट में शामिल अन्य पार्टियों में थिरूमा वालविन की अगुवाई वाली वीसीके, भाकपा और माकपा हैं।

दूसरी ओर भाजपा दूसरे छोटे दलों को जोड़कर तमिलनाडु में एक बड़ा मंच तैयार करने की कवायद कर रही है। इसके साथ ही वह खुद के लिए इतना जनाधार तैयार कर लेना चाहती है कि अगले लोकसभा चुनाव में दोनों मुख्य द्रविड़ पार्टियों में किसी एक का विकल्प बन सके। फिलहाल पार्टी की नजर तटीय और उन क्षेत्रों की तीन-चार दर्जन सीटों पर केंद्रित रहेगी, जहां बाढ़ से निपटने में प्रशासन विफल साबित हुआ था।

Home / Political / वाइको-लेफ्ट के साथ तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ सकती है आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.