script‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, राजस्थान चुनाव के प्रभारी बनाए गए दीपक वाजपेयी | AAP National executive meeting, Deepak Vajpayee in charge of Rajasthan | Patrika News
राजनीति

‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, राजस्थान चुनाव के प्रभारी बनाए गए दीपक वाजपेयी

मिली जानकारी के मुताबिक इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में कुमार विश्वास को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

Jun 10, 2018 / 09:20 pm

Anil Kumar

आप नेता दीपक वाजपेयी

‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, राजस्थान चुनाव के प्रभारी बनाए गए दीपक वाजपेयी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई, जहां पर आगामी आम चुनाव और इस वर्ष के आखिर में होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई। बता दें कि बैठक की अध्यक्षता स्वयं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। इस बैठक में सबसे हैरानी करने वाली बात रही कि आप के संयोजक रहे वरिष्ठ नेता और कवि कुमार विश्वास नहीं पहुंचे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में कुमार विश्वास को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस बैठक में कुल 24 लोग शामिल थे।

आगामी चुनावों को लेकर हुई चर्चा

आपको बता दें कि इस वर्ष के आखिर में तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हुई। इस बैठक में काफी गहन विचार-विमर्श के बाद यह तय हुआ है कि पार्टी तीनों ही राज्यों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके अलावे बैठक में तीनों राज्यों में पार्टी के संगठन और अलग-अलग विन्दुओं पर भी चर्चा हुई। सबसे महत्वपूर्ण रहा बैठक के दौरान चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर हुई चर्चा। जिसमें यह फैसला लिया गया कि अगस्त महीने के अंत तक सबी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि इन सबके अलावे बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर भी काफी चर्चा हुई।

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर AAP का नया नारा- LG साहेब दिल्ली छोड़ो

कार्यकारिणी में लिए गए फैसले

आपको बता दें कि आप का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए। राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को नए कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि इससे पहले तक दीपक वाजपेयी ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दीपक वाजपेयी को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान में उनकी व्यस्तता को देखते हुए पार्टी ने दीपक वाजपेयी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त करते उनकी जगह पर वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को दी गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अगस्त के अंत तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

शीला दीक्षित की खरी-खरी: बहानेबाजी छोड़ काम करें दिल्ली के सीएम

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुहिम पर हुई चर्चा

आपको बता दें कि इससे पहले आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने पर आन्दोलन करने पर भी चर्चा हुई। ‘पूर्ण राज्य आन्दोलन’ की तैयारी के लिए केजरीवाल के घर पर कार्यकर्ताओं, विधायकों और मंत्रियों की बैठक में उपराज्यपाल को हटाने के लिए भी मुहिम छेड़ने का फैसला लिया गया। बैठक में उपराज्यपाल को हटाने के लिए ‘LGदिल्ली छोड़ो’ का नारा भी तय कर दिया गया। बैठक में केजरीवाल ने कहा कि संपूर्ण भारत को आजादी मिल गई है लेकिन अभी तक दिल्ली को आजादी नहीं मिली है।

Hindi News / Political / ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, राजस्थान चुनाव के प्रभारी बनाए गए दीपक वाजपेयी

ट्रेंडिंग वीडियो