राजनीति

कांग्रेस के प्रधानमंत्री को सपोर्ट करेगी आम आदमी पार्टी, मोदी को हटाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी

कांग्रेस और आप दोनों ही एक-दूसरे को समर्थन देने की खबरों को खारिज कर चुकी हैं।

Jan 23, 2019 / 09:29 pm

Kapil Tiwari

CM Kejriwal

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की खबरों को खारिज कर चुकी हो, लेकिन पार्टी के मन में अभी भी कांग्रेस को समर्थन करने का विचार है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है।

कांग्रेस का होगा पीएम तो हम करेंगे समर्थन- AAP

बुधवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी का बनता है तो हम उसे समर्थन देने के लिए तैयार हैं। अमानतुल्लाह खान ने जिस कार्यक्रम में ये बात कही, उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे।

 

https://twitter.com/ANI/status/1088084501870178305?ref_src=twsrc%5Etfw
दोनों पार्टियां गठबंधन की बात को कर चुकी हैं खारिज

आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस दिल्ली की नई प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से भी लगातार कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को सिरे खारिज किया जाता रहा है।
अमानतुल्लाह खान ने कही समर्थन की बात

कार्यक्रम में अमानतुल्लाह खान ने कहा, ‘मुझसे कोई कह रहा था कि लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट इसलिए देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री उनका बनेगा, हम ये कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री उनका ही बना तो हम भी उसे सपोर्ट कर देंगे।’
केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

यहां सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। AAP नेता ने कहा कि वह मोदी और शाह को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Home / Political / कांग्रेस के प्रधानमंत्री को सपोर्ट करेगी आम आदमी पार्टी, मोदी को हटाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.