scriptमहाराष्ट्र की इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे रितेश देशमुख के 2 भाई, आमिर ने इसलिए डाला वोट? | Actor Ritesh Deshmukh's brother contesting in Maharashtra polls | Patrika News

महाराष्ट्र की इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे रितेश देशमुख के 2 भाई, आमिर ने इसलिए डाला वोट?

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2019 10:54:37 am

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव सोमवार को मतदान जारी
वोट डालने में नेताओं के साथ अभिनेताओं को भी बूथ के बाहर लाइन लगे में
आमिर खान बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे

r.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की रिक्त हुई 64 सीटों पर उपचुनाव हेतु सोमवार को मतदान शुरू हो गया।

इसके तहत उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है।

इसके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। वोट डालने में नेताओं के साथ अभिनेताओं को भी बूथ के बाहर लाइन में लगे देखा गया।

Maharashtra Election 2019: अभिनेता आमिर खान ने डाला वोट, सुबह 9 बजे तक 8.73% मतदान

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान अभिनेता आमिर खान बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि’मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।’

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील- वोट डालें, लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बनें

 

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, पत्नी और अभिनेता लारा दत्ता बांद्रा (पश्चिम) में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे।

वहीं, अभिनेता रितेश देशमुख ने मतदान के बाद कहा कि वह उन्होंने अपने दोनों भाइयों के लिए चुनाव प्रचार किया है। दोनों को उनके द्वारा किए काम पर लोग वोट देंगे। रितेश ने दोनों के ही जीतने की उम्मीद जताई।

मुफ्त बिजली पर गरमाई दिल्ली की सियासत, केजरीवाल बोले— सब्सिडी खत्म कर देगी भाजपा

 

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे अमित और धीरज इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

रोचक बात यह है कि दोनों ही भाइयों के विधानसभा क्षेत्र एक-दूसरे से सटे हुए हैं। अमित जहां लातूर शहर विधानसभा से ताल ठोंक रहा है, वहीं धीरज लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो