अधीर रंजन बोले - आनंद शर्मा शहीद होना चाहते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे
- आनंद शर्मा फ्यूचर बॉस को खुश करना चाहते हैं।
- हम उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अंदर आंतरिक कलह जारी है। इस बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बयान देकर उसे और तूल दे दिया है। उन्होंने कहा कि जी.23 गुट में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शहीद होना चाहते हैं। हम उन्हें शहीद नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी आनंद शर्मा की रणनीतियों को भलीभांति जानती है। इसलिए जी.23 गुट में शामिल नेताओं को हमें समझदारी से डील करने की जरूरत है। दरअसल, आनंद शर्मा फ्यूचर बॉस को खुश करना चाहते हैं।
असंतुष्टों नेताओं के तेवर सख्त
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर लंबे समय से पार्टी में गुटबाजी जारी है। जी.23 गुट राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष मानने को तैयार नहीं हैं। असंतुष्ट गुट का नेतृत्व गुलाम नबी आजाद कर रहे हैं। जम्मू में असंतुष्ट नेताओं की हुई बैठक में कांग्रेस की कमजोरियों को दूर करने को कहा गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi