AIMIM प्रमुख ओवैसी की ममता बनर्जी को नसीहत, कहा - पहले अपने घर की चिंता करें
- काफी संख्या में टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैंं
- ममता बनर्जी पहले इस बात की चिंता करेंं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जारी सियासी तनानी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एआईएमआईएम पर की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि सीसम ममता बनर्जी को सबसे पहले फिक्र अपने घर की करनी चाहिए। बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वो अपनी पार्टी की बौखलाहट मेरे ऊपर निकाल रही हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में एक कहावत है गरीब की जोरू सबकी भाभी। ममता बनर्जी का बयान कुछ वैसा ही है।
ममता बनर्जी को फिक्र करनी चाहिए अपने घर की, उनकी पार्टी के इतने लोग भाजपा में जा रहे हैं। वो अपनी पार्टी की बौखलाहट मेरे ऊपर निकाल रही हैं। हैदराबाद में एक कहावत है गरीब की जोरू सबकी भाभी: ममता बनर्जी के बयान कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/oaSX3y8Q6u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी जीत को लेकर बीजेपी और टीएमसी में राजनीति चरम पर है। दूसरी तरफ एआईएमआईएम ने बिहार चुनाव के बाद घोषणा की थी कि पार्टी पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी के इस फैसले के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं। इसी का जवाब देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने सीएम ममता को नसीहत दी है कि पहले वो अपना घर तो संभाल लें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi