scriptअमित शाह ने पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी से पूछे 5 सवाल | Amit Shah asks 5 questions on Pitroda statement from Rahul Gandhi | Patrika News

अमित शाह ने पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी से पूछे 5 सवाल

Published: Mar 23, 2019 03:01:56 pm

Submitted by:

Dhirendra

कांग्रेस अध्‍यक्ष को आतंकवाद पर पार्टी की नीति स्‍पष्‍ट करने की जरूरत है।

amit shah

अमित शाह ने पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी से पूछे 5 सवाल

नई दिल्‍ली। शनिवार को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने दिल्‍ली में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस विदेश विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान को चिंताजनक करार दिया। उन्‍होंने पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्‍यक्ष के करीबी और राजनीतिक सलाहकार पित्रोदा द्वारा पाकिस्‍तान का पक्ष लेने पर राहुल गांधी से 5 सवाल पूछे हैं। उन्‍होंने पार्टी अध्‍यक्ष से इसका जवाब मांगा है।
सवाल 1:
क्या देश की जनता को झंकझोर देने वाले पुलवामा आतंकी हमले को आप सामान्य घटना मानते हैं? अगर हां तो कैसे?

सवाल 2:
कुछ लोगों की हरकतों से किसी देश को दोषी नहीं मानना चाहिए। क्या कांग्रेस पार्टी मानती है कि जो आतंकवादी घटनाएं होती हैं उसका पाकिस्तान से संबंध है?
सवाल 3:
कांग्रेस पार्टी पहले इस बात को स्पष्ट करे कि आतंकी हमले का रिश्‍ता अगर पाकिस्‍तान से है तो दोषी कौन है?

सवाल 4:
आतंकवादी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से न देकर बातचीत से देना चाहिए। क्या ये कांग्रेस पार्टी की आतंकवाद को डील करने की अधिकृत नीति है ?
सवाल 5:
जब देश के अंदर आतंकी हमले होते हैं और उसमें नागरिक और जवान शहीद होते हैं तो कांग्रेस पार्टी और उनके पदाधिकारी बातचीत का रास्ता सुझाते हैं। क्‍या इससे कांग्रेंस पार्टी सहमत है?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो