राजनीति

अमृतसर आतंकी हमला: AAP विधायक एचएस फूलका का विवादित बयान, आर्मी चीफ के पंजाब आने के बाद हुआ यह हमला

पंजाब के नेता प्रतिपक्ष एचएसए फूलका ने कहा कि सोमवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत पंजाब आए थे और आतंकी हमलों पर बयान दिया था। जिसके बाद आतंकियों ने यह हमला किया है।

Nov 18, 2018 / 09:54 pm

Anil Kumar

अमृतसर आतंकी हमला: AAP विधायक एचएस फूलका का विवादित बयान, आर्मी चीफ के आने के बाद हुआ हमला

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में रविवार की दोपहर को हुए आतंकी हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक एचएस फूलका ने एक विवादित बयान दिया है। फूलका के बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। दरअसल पंजाब के नेता प्रतिपक्ष एचएसए फूलका ने कहा कि सोमवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत पंजाब आए थे और आतंकी हमलों पर बयान दिया था। जिसके बाद आतंकियों ने यह हमला किया है। हो सकता है कि अपने बयान को सही साबित करने के लिए इस हमले के पीछ वो हों। फूलका के इस बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया है।

निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले के बाद समर्थकों में रोष, निरंकारी मिशन की अपील-बयानबाजी से बचें

सोमवार को पठानकोट गए थे आर्मी चीफ

आपको बता दें कि सोमवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत पंजाब क पठानकोट पहुंचे थे। उस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि यहां पर आतंकवाद को रोकने के वाले अभियान में बाधा खड़ी करने वाले कुछ आतंकवादियों के समर्थक हैं। रावत ने आगे कहा था कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा बल आतंकवाद को आर्थिक मदद पहुंचाने वालों, आतंकवाद की मदद करने वालों और आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि पंजाब में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने का कोई बड़ा खतरा नहीं है लेकिन हमें उसे लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। चीजें हाथों से निकल जाएं, उससे बेहतर है कि हम चौकस रहें।

अमृतसर में आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, बोले- कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

रविवार की दोपहर निरंकारी भवन पर आतंकियों ने किया था हमला

आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में रविवार को दोपहर के समय राजासांसी गांव स्थित एक धार्मिक डेरे में आतंकियों ने बड़ा विस्फोट किया। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से 20 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। इस हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी निंदा की है।

Home / Political / अमृतसर आतंकी हमला: AAP विधायक एचएस फूलका का विवादित बयान, आर्मी चीफ के पंजाब आने के बाद हुआ यह हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.