राजनीति

अमित शाह ने रद्द किया महाराष्ट्र दौरा, शिवसेना से सीट बंटवारे को लेकर नहीं बन रही सहमति

Maharashtra Assembly Election 2019 बीजेपी-शिवसेना सब ठीक नहीं
सीट बंटवारे को लेकर नहीं बन रही सहमति
अमित शाह ने रद्द किया 26 सितंबर का महाराष्ट्र दौरा

नई दिल्लीSep 25, 2019 / 10:46 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। मोदी सरकार जैसे-जैसे अपने दूसरे कार्यकाल में कड़े फैसले ले रही है वैसे-वैसे परेशानियां बढ़ती जा रही है। खास तौर पर सहयोगी दलों ने पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना का तल्ख रवैया पार्टी के लिए बड़ी दिक्कत बन चुका है। खास बात यह है कि गृहमंत्री और बीजेपी अध्य़क्ष अमित शाह ने शिवसेना की रवैये के चलते अपना महाराष्ट्र दौरा तक रद्द कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इस तना-तनी के बीच गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मुंबई दौरा फिलहाल रद्द कर दिया है।
चक्रवाती तूफान हिका का खतरा अभी टला नहीं है, एक और खतरे से इन राज्यों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां अपनी शर्तों पर अड़ी हैं।
ऐसे में शिवसेना ने सेना प्रमुख के हालिया बयान और कश्मीर के हालात को लेकर भाजपा पर हमला बोल दिया।
जाहिर सहयोगी दल की ओर से आया ये हमला पार्टी को रास नहीं आया। लिहाजा अमित शाह ने तल्ख तेवर दिखाते हुए अपना दौरा ही रद्द कर दिया।

उधर अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए शिवसेना ने साफ कहा है कि सेना प्रमुख को ऐसे समय में राजनीतिक लाभ लेने वाले इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
मालूम हो कि सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने चेन्नई में कहा था कि बालाकोट में एक बार फिर आतंकी कैंप सक्रिय हो गए हैं और कश्मीर में 500 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं।
sanjay.jpg
सामना में शिवसेना ने लिखा है कि ऐसी जानकारी साझा कर हमारे सेना प्रमुखों ने क्या हासिल किया है? कश्मीर में क्या चल रहा है इसकी जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन बालाकोट हमले की याद दिलाई जा रही है।
आपको बता दें कि चार दिन पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार से जनता ऊब चुकी है। पुलवामा जैसी कोई घटना ही महाराष्ट्र में भाजपा के लिए हवा बदल सकती है।
पवार ने लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौरान जनता में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा था, लेकिन पुलवामा और बालाकोट ने सारी स्थिति बदल दी।

महाराष्ट्र में भी इसी तरह के हालात लोगों की सोच को बदल सकते हैं। पवार के बयान के बाद ही सेना प्रमुख ने बालाकोट पर बयान दिया, जिसकी आलोचना शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में किया है।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने भी सीट बंटवारे को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि ये बंटवारा भारत-पाकिस्तान बंटवार से भी भयंकर है।

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 26 सितंबर का अपना प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया है। शाह का यह दौरा ऐसे समय में रद्द हुआ है, जब भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही थी।

Home / Political / अमित शाह ने रद्द किया महाराष्ट्र दौरा, शिवसेना से सीट बंटवारे को लेकर नहीं बन रही सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.