राजनीति

कर्नाटक: कुमारस्वामी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह स्थल पर पहुंचे दिग्गज

कुमारस्वामी की ताजपोशी के लिए कर्नाटक में लगने लगा दिग्गजों का जमावड़ा, विपक्षी एकता के जरिये भगवा रथ को रोकने की तैयारी

May 23, 2018 / 04:09 pm

धीरज शर्मा

कुमारस्वामी

नई दिल्ली: कर्नाटक में बुधवार को कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार बनने जा रही है। आज जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री (सीएम) और कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) की पद की शपथ लेंगे। विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे होना है, लेकिन इससे पहले यहां दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने से पहले शपथ गृहण समारोह में सीपीएम के सीताराम येचुरी, एनसीपी के शरद पवार और सपा के अखिलेश यादव , टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और टीएमसी की ममता बनर्जी बेंगलूरु पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि मौका भले ही कर्नाटक की जमीन से कुमारस्वामी के राजतिलक का है, लेकिन इस राजतिलक के बहाने भगवा रथ को रोकने की कवायद शुरू हो गई है। कुमारस्वामी के शपथ गृहण समारोह में पहुंचे नेताओं के मुताबिक समारोह के गवाह बनने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए वे आए हैं। भविष्य में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। सभी क्षेत्रीय दल एकजुट होकर मोदी सरकार को कड़ी चुनौती देंगे।
https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/999196896643121152?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवसेना ने दी शुभकामनाएं
एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह पर अन्य क्षेत्रियों के दलों के साथ शिवसेना का बयान आना भी बड़ी बात है क्योंकि शिवसेना कुछ समय पहले तक एनडीए का हिस्सा रही है। बहरहाल कुमारस्वामी के शपथ गृहण समारोह को लेकर सेना के संजय राउत ने कहा है कि उन्हें इस समारोह का निमंत्रण मिला है, लेकिन पालघर में लोकसभा उपचुनाव के चलते फिलहाल शिवसेना से कोई शामिल नहीं हो पा रहा है। लेकिन हमारी शुभकामनाएं साथ हैं।
https://twitter.com/ANI/status/999175131657256960?ref_src=twsrc%5Etfw
एक हफ्ते में दूसरे सीएम की शपथ
आपको बता दें कि कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. दरअसल, बीजेपी के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण का सामना किए बगैर इस्तीफा दे दिया था। कुमारस्वामी ने कहा है कि विभागों के आवंटन पर बृहस्पतिवार को चर्चा होगी।

Home / Political / कर्नाटक: कुमारस्वामी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह स्थल पर पहुंचे दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.