राजनीति

लोकसभा चुनाव: भाजपा और अपना दल के बीच हुआ समझौता, मिर्जापुर से अनप्रिया पटेल लड़ेंगी चुनाव

यूपी में भाजपा और अपना दल के बीच गठबंधन
दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल
मिर्जापुर लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगी अनप्रिया पटेल

नई दिल्लीMar 15, 2019 / 05:20 pm

Kaushlendra Pathak

लोकसभा चुनाव: भाजपा और अपना दल के बीच हुआ समझौता, मर्जापुर से अनप्रिया पटेल लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली। देश में अगामी लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर है। सभी पार्टियां हर राज्य मे अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना दल के साथ गठबंधन फाइनल कर लिया है। समझौते के तहत अपना दल उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यूपी में अपना दल दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी में अपना दल के साथ भाजपा का गठबंधन फाइनल हो गया है। अपना दल को दो सीटें दी गई हैं। अपना दल के सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। वहीं, दूसरी सीट को लेकर अभी दोनों पार्टियों के बीच बात-चीत चल रही है। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी सीट की घोषणा कर दी जाएगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को अमित शाह और अनुप्रिया पटेल के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद यह औपचारिक घोषणा की गई है। इस गठबंधन से एक बार फिर यूपी में भाजपा की स्थित और मजबूत हो गई है।

Home / Political / लोकसभा चुनाव: भाजपा और अपना दल के बीच हुआ समझौता, मिर्जापुर से अनप्रिया पटेल लड़ेंगी चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.