scriptअरुण जेटली ने की मोदी सरकार के बजट की तारीफ, बताया सूझबूझ भरा | Arun jaitley blog on budget 2019: praise modi govt budget | Patrika News

अरुण जेटली ने की मोदी सरकार के बजट की तारीफ, बताया सूझबूझ भरा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2019 07:56:00 pm

Submitted by:

Shivani Singh

Arun jaitley blog on budget 2019: सूझबूझ भरा
शुक्रवार को Nirmala Sitharaman ने पेश किया budget 2019
PM Modi ने भी की बजट की तारीफ

arun jaitley

नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 ( Modi government ) आम बजट पेश हो चुका है। बीती शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman )ने लोकसभा में आम बजट 2019-20 ( budget 2019 )पेश किया। बजट पेश होने के एक दिन बाद शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रतिक्रिया ( Arun jaitley blog on budget 2019 ) दी। उन्होंने कहा कि बजट उच्च आर्थिक वृद्धि दर के रास्ते पर देश के लौटने को लेकर रूपरेखा तय करता है।

यह भी पढ़ें

Budget 2019: विपक्ष ने सीतारमण के बजट को नकारा, कहा- नई बोतल में पुरानी शराब

फेसबुक पर ‘द बजट 2019-20’ शीर्षक से अपने पोस्ट में जेटली ने लिखा ( Arun jaitley blog on budget 2019 ), ‘बजट इस बात पर आधारित है कि जो अर्थव्यवस्थाएं सूझबूझ वाली राजकोषीय नीतियों का अनुकरण करती हैं, वो राजकोषीय मोर्चे पर लापरवाही करने वालों की तुलना में अंतत: पुरस्कृत होती हैं।

उन्होंने कहा कि एक बुनियादी सवाल हमेशा पूछा जाता रहा है कि अच्छा अर्थशास्त्र और चतुर राजनीति के बीच क्या चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ यह विकल्प अनुचित है क्योंकि किसी भी सरकार को बने रहने और प्रदर्शन के लिए दोनों की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें

Budget 2019: PM मोदी बोले- सीतारमण ने पेश किया न्यू इंडिया के विकास का बजट

निर्मला सीतारमण की तारीफ

अरुण जेटली ने बजट पर लिखे अपने ब्लॉग में ( Arun jaitley blog on budget 2019) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें मध्यम वर्ग और नव-मध्यम वर्ग के हितों से जुड़े कई चीजों को प्रोत्साहन दिया गया है। बजट में सस्ता मकान अ‍ैर इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।

nirmala sitaraman
जेटली ने आगे लिखा, बजट में रोजगार सृजन और निवेश आर्किषत करने के लिए बुनियादी ढांचा, निर्माण और रीयल इस्टेट क्षेत्र को भी गति देने के उपाय किए गए हैं।

अपने पोस्ट में जेटली ने लिखा, ‘भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। पिछली दो-तीन तिमाहियों में वृद्धि नरम हुर्ह है। निश्चित रूप से बजट एक नीति दस्तावेज के रूप में आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर भारत को पटरी पर लाने को लेकर रूपरेखा को रखता है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो