9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानहानि मामला: अरविंद केजरीवाल ने अब अरुण जेटली से भी मांगी माफी

खुद को भ्रष्टाचारी बताने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमा किया था

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal apologises

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने का सिललिसा थमा नहीं है। मानहानि के कई मामलों का सामने कर रहे सीएम केजरीवाल ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी माफी मांग ली है। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आप नेता आशुतोष और राघव चड्ढा ने एक संयुक्त माफीनामा पटियाला हाउस कोर्ट में सौंप दिया है। केजरीवाल ने इससे पहले भी जेटली से माफी मांगी थी लेकिन वित्त मंत्री ने कहा था कि जबतक आप के सभी नेता माफी नहीं मांगते हैं, केस वापस नहीं होगा।

जेटली ने ठोका था 10 करोड़ का हर्जाना
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया था कि उनके डीडीसीए कार्यकाल के दौरान विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। इसपर जेटली ने केजरीवाल समेत आप 5 नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था। केजरीवाल के खिलाफ दायर केस में जेटली ने 10 करोड़ रुपए के मुआवजे का भी दावा किया था।

गडकरी को भ्रष्ट बताकर मांगी माफी
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी थी। गडकरी को दिए अपने माफीनामे में केजरीवाल ने लिखा कि, 'मुझे अपने उस बयान के लिए बेहद दुःख है, मैं इस दुःख को प्रमाणित नहीं कर सकता पर जानता हूँ कि इससे आप को दुख पहुंचा है। मैं अफसोस जाहिर करता हूं। हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालती कार्यवाही को बंद करें। हमें अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल परस्पर सम्मान की भावना के साथ देश के लोगों की सेवा के लिए करना चाहिए।' बताते चलें कि गडकरी ने अपना नाम केजरीवाल द्वारा ‘भ्रष्ट राजनेताओं’ की सूची में डालने के बाद 2014 मे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। केजरीवाल पर एक के बाद एक कई राजनेताओं ने मानहानि का मामला दर्ज किया है, जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हैं।

माफी मुख्यमत्री बनते जा रहे केजरीवाल
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के कुछ दिनों बाद ही अब अरविंद केजरीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी मांग चुके है। अपने इस कदम को सही ठहराने के लिए उन्होंने ट्वीटर हैंडल पर 'आप एक्सप्रेस' का एक ट्वीट रीट्वीट किया। पार्टी का मुखपत्र कहे जाने वाले आप एक्सप्रेस ने अखबार एक आर्टिकल अपलोड किया है जिसमें लिखा कि 'अदालत या जनता की अदालत, केजरीवाल ने चुना दूसरा विकल्प।' पार्टी का मुखपत्र कहे जाने वाले आप एक्सप्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि केजरीवाल का यह कदम, 'दो कदम पीछे जाकर दिल्ली को चार कदम आगे ले जाने की चाहत है'

मजीठिया से भी मांग चुके हैं माफी
गौर तलब है कि पिछले महीने केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर बिना साक्ष्यों के मादक पदार्थो के व्यापार में शामिल होने के आरोपों पर उनसे लिखित मांफी मांग ली थी। इस माफीनामे से नाराज आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने त्यागपत्र दे दिया था