scriptPM मोदी की ट्रंप से बातचीत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कश्मीर को बताया द्विपक्षीय मुद्दा | Asaduddin Owaisi targets PM Modi for calling to Donald trump | Patrika News

PM मोदी की ट्रंप से बातचीत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कश्मीर को बताया द्विपक्षीय मुद्दा

Published: Aug 21, 2019 09:07:45 am

Submitted by:

Mohit sharma

Asaduddin Owaisi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करने की निंदा की

owais

VIDEO: AIMIM प्रमुख ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- चुनाव की तारीखों पर न करें राजनीति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर की गई बातचीत की निंदा की है। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने कहा कि शुरुआत से ही हम कहते रहे हैं कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है।
भारत का इस पर बहुत ही स्थिर रुख है। फिर पीएम मोदी को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फोन करने और इसकी शिकायत करने की क्या जरूरत थी?

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका, वापस दिल्ली भेजा गया
https://twitter.com/ANI/status/1163785509723889664?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की थी। पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रंप को कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत-विरोधी उग्र बयानों से अवगत कराया था।

मोदी ने क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काने वाले बयान का जिक्र किया और कहा कि यह शांति के लिए अनुकूल नहीं है।

जाहिर है कि यह पाकिस्तानी नेतृत्व के संदर्भ में है जो कश्मीर मसले को लेकर भारत के विरोध में जहर उगल रहे हैं।

INX केस: चिदंबरम की मुसीबत बढ़ी, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

news

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में एक जवान शहीद

कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर वहां विकास करने के भारत के प्रयासों का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थन किए जाने के कुछ ही दिनों बाद मोदी ने सोमवार को ट्रंप से 30 मिनट फोन पर बातचीत की थी।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर बातचीत हुई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो