राजनीति

Assam  : बोडोलैंड परिषद चुनाव में एनडीए की जीत, अमित शाह ने जताया सभी का आभार

एनडीए को मिली जीत बीजेपी के लिए अहम।
बीपीएफ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई।

Dec 13, 2020 / 02:02 pm

Dhirendra

एनडीए को मिली जीत बीजेपी के लिए अहम।

नई दिल्ली। असम बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनावों में एनडीए में लोगों ने भरोसा जताया है। इस चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली है। असम विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत को बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपीपीएल, सीएम सोनोवाल, मंत्री एचबी सरमा और पार्टी की असम इकाई समेत प्रदेश के लोगों को इसकी बधाई दी है। उन्होंने पीएम मोदी में भरोसा जताने के लिए लोगों का आभार भी जताया है।
https://twitter.com/ANI/status/1338020652926685186?ref_src=twsrc%5Etfw
बीपीएफ ने 17 सीटों पर जीत हासिल की

बता दें कि 40 सीटों वाले बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनाव में हाग्रामा मोहिलरी के नेतृत्व वाले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली है। जो बहुमत से चार कम है। यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल 12 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। बीजेपी के प्रत्याशियों को 9 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस और गण सुरक्षा पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है।

Home / Political / Assam  : बोडोलैंड परिषद चुनाव में एनडीए की जीत, अमित शाह ने जताया सभी का आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.