पुडुचेरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, सीएम नारायणसामी ने एलजी को सौंपा इस्तीफा
- केंद्र सरकार पुडुचेरी में जबरन हिंदी थोपना चाहती है।
- हम सहयोगी दलों के साथ पांच साल त क सरकार चलाने में सफल रहे।

नई दिल्ली। पुडुचेरी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर बहस जारी है। बहस में भाग लेते हुए सीएम वी नारायणसामी ने पूर्व एलजी किरण बेदी और केंद्र सरकार पर एक योजना के तहत सरकार को गिराने जैसा गंभीर आरोप लगाया है। लेकिन हमने अपने और सहयोगी दलों के विधायकों को एकजुट किया और पांच साल तक शासन चलाने में सफल रहे।
भाषण समाप्त करने के बाद सीएम नारायणसामी सदन बाहर चले गए और एलजी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ दक्षिण भारतयी राज्यों में कांग्रेस का एक मात्र किला भी ढह गया।
Former LG Kiran Bedi and Central Government colluded with the Opposition and tried to topple the government. As our MLAs stayed united we managed to pull off the last 5 yrs. The Centre has betrayed the people of Puducherry by not granting funds we requested: Puducherry CM pic.twitter.com/uRiwK5hkGD
— ANI (@ANI) February 22, 2021
इससे पहले उन्होंने कहा था केंद्र ने पुडुचेरी के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। केंद्र ने पुडुचेरी के लिए आवंटित धनराशि भी जारी नहीं की, जिससे विकास कार्य बाधित हुआ।
पुडुचेरी की जनता हमारे साथ
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सरकार को गिराने की कोशिश के बावजूद हमने द्रमुक और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। उसके बाद हमने विभिन्न चुनावों का सामना किया। हमने सभी उपचुनाव जीते हैं। साफ है कि पुडुचेरी की जनता हमारे साथ है।
हिंदी को जबरन थोपना चाहती है बीजेपी
इतना ही नहीं, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हम दो भाषा प्रणाली का पालन करते हैं। भारतीय जनता पार्टी पुडुचेरी में हिंदी भाषा को जबरन थोपना चाहती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi