राजनीति

सोनिया-राहुल को झटका, नेशनल हेराल्ड केस में फिर से होगी जांच

पिछले महीने ईडी पूर्व डायरेक्टर राजन एस कटोच की राय पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच को तकनीकी कारणों के आधार पर बंद कर दिया था।

Sep 18, 2015 / 03:33 pm

शक्ति सिंह

sonia gandhi

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय फिर से जांच शुरू करेगा। पिछले महीने ईडी पूर्व डायरेक्टर राजन एस कटोच की राय पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच को तकनीकी कारणों के आधार पर बंद कर दिया था। कटोच ने कहा था कि सोनिया-राहुल के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। सोनिया, राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं पर इस मामले में आर्थिक गड़बडियों का आरोप है।

कटोच को बाद में पद से हटा दिया गया था और स्पेशल डायरेक्टर करनैल सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने जांच बंद करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईडी अधिकारियों की शिकायत की थी। उनका कहना था कि जांच को भटकाने के लिए जानबूझ कर देरी की जा रही है। इस संबंध मे उन्होंने 11 और 12 अगस्त को दो पत्र भी पीएम मोदी को भेजे। स्वामी ने कटोच पर सोनिया व राहुल को बचाने का आरोप भी लगाया था।

Home / Political / सोनिया-राहुल को झटका, नेशनल हेराल्ड केस में फिर से होगी जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.