Amit Shah का बड़ा बयान : अर्नब के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग इमरजेंसी की याद दिलाता है
- इस मुद्दे पहली बार खुलकर सामने आए अमित शाह।
- मुंबई पुलिस ने अर्नब के खिलाफ नोटिस जारी किया था।

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुलकर सामने आ गए हैं। अमित शाह ने गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा सत्ता की शक्ति का इस तरह दुरुपयोग आपातकाल की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है। इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में कयासबाजी का दौर जारी है।
Blatant misuse of state power against Arnab Goswami, reminds us of emergency: Amit Shah
— ANI Digital (@ani_digital) November 4, 2020
Read @ANI story | https://t.co/jWKi8VhTA5 pic.twitter.com/m41iL21Mc4
इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान दिया था कि चाहे कोई कितना बड़ा क्यों न हो कानून अपना काम करेगा। मुंबई पुलिस इस मामले में नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई करेगी। बता दें कि रिपब्लिक टीवी द्वारा पालघर में दो साधुओं की हत्या और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में अहम रिपोर्टिंग करने के बाद से वहां की सरकार नाराज है। पालघर मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने अक्टूबर में रिपब्लिक टीवी को नोटिस जारी किया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi