scriptआज से शुरू होगा बिहार विधानसभा सत्र, नए विधायक लेंगे शपथ | Bihar assembly session will start from today, New legislators take oath | Patrika News

आज से शुरू होगा बिहार विधानसभा सत्र, नए विधायक लेंगे शपथ

Published: Nov 30, 2015 10:14:00 am

आज से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो जाएगा, यह सत्र आठ दिसंबर तक चलेगा इस दौरान नए विधायक विधानसभा में शपथ लेंगे

Bihar assembly

Bihar assembly

पटना। आज से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो जाएगा। यह सत्र आठ दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान नए विधायक विधानसभा में शपथ लेंगे। इस सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों ने पूर्वाभ्यास भी किया है।

सुरक्षा के मद्दे नजर डीयम डॉक्टर प्रतिमा व एसएसपी विकास वैभव ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को सुबह नौ बजे से विधानसभा परिसर और परिसर के बाहर ड्यूटी पर तैनात होने के आदेश दिए हैं। नियमों के अनुसार विधानसभा परिसर में नए विधायकों के साथ कोई भी नहीं जाएगा वे अकेले ही जाएंगे। उन्हें अपने साथ पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष भी बनाया है। सभी वरीष्ठ पदाधिकारियों को तय समय पर अपने जगह पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

इसके अलावा विधान मंडल परिसर और इसके बाहर सोमवार से धारा 144 लागू कर दी गई है। पटना सदर एसडीएम रेयाज अहमद ने विधि व्यवस्था बनाए रखने को लिए कई निर्देश जारी किया है। सत्र खत्म होने तक 144 लागू रहेगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह रहना गैर कानूनी होगा। इस दौरान बिना अनुमति के अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना एवं लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है। दीघा रेलवे लाइन, आर ब्लॉक गोलंबर, दानापुर मुख्य रेल पथ, अनीसाबाद रेलवे क्रासिंग, हवाई अड्डा, बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय रोड, इंदिरा भवन, विश्वेश्वरैया भवन में प्रतिबंध लगाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो