scriptBihar Chunav : पहले चरण का मतदन 35 सीटों पर समाप्त, 36 पर मतदाताओं की लंबी कतार | Bihar Chunav: First phase voting ends in 35 seats, long queue of voters on 36 | Patrika News

Bihar Chunav : पहले चरण का मतदन 35 सीटों पर समाप्त, 36 पर मतदाताओं की लंबी कतार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 28, 2020 06:30:49 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

जमुई के 12 बूथों पर मतदान 7 बजे तक जारी रहेगा।
औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी बरामद किया।

Bihar Chunav

जमुई के 12 बूथों पर मतदान 7 बजे तक जारी रहेगा।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आधिकारिक रूप से पांच बजे समाप्त हो गया। लेकिन पहले चरण की 71 सीटों में से 36 पर अभी मतदान जारी है। इसकी वजह मतदान केंद्रों पद मतदाताओं की लंबी कतारें हैं।
जानकारी के मुताबिक 35 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिन के तीन बजे तक 46 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

12 बूथों पर 7 बजे तक मतदान
पहले चरण में मतदान के दौरान कई सीटों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए तो 3 अलग-अलग जगहों पर 3 की मौत हो गई। उधर सुबह मतदान के शुरुआती दौर में कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिल रही थी। इसकी वजह से जमुई के 12 बूथों पर मतदान का समय 4 बजे से बढ़ाकर 7 बजे कर दिया गया है। दूसरी तरफ सख्त सुरक्षा के बावजूद औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी बरामद किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो