scriptBihar election 2020: Aishwarya Rai जदयू के लिए मांग रहीं वोट, किया रोड शो | Bihar election 2020: Lalu's daughter in law Aishwarya Rai Campaigning for JDU | Patrika News

Bihar election 2020: Aishwarya Rai जदयू के लिए मांग रहीं वोट, किया रोड शो

locationनई दिल्लीPublished: Oct 30, 2020 11:38:55 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Bihar Assembly Election में राजनीतिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत
JDU ने चुनाव प्रचार के लिए लालू की बहू ऐश्वर्या को मैदान में उतारा

Bihar election 2020: Aishwarya Rai जदयू के लिए मांग रहीं वोट, किया रोड शो

Bihar election 2020: Aishwarya Rai जदयू के लिए मांग रहीं वोट, किया रोड शो

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के प्रथम चरण के लिए मतदान हो चुका है। इसलिए लिए अब राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के साथ लालू प्रसाद यादव ( Lalu Yadav ) की राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) और नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की जेडीयू चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए सारे हथकंडे आजमा रहे हैं। इस क्रम में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्रवधू और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) की पत्नी ऐश्वर्या शुक्रवार को परसा में वोट मांगने के लिए सड़कों पर उतरी। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने पिता और परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार चंद्रिका राय के पक्ष में रोड शो किया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे। ऐश्वर्या अपने सिर पर पल्लू रखे एक कार पर खडे होकर हाथ जोड़कर लोगों से मिलती रही और अपने पिताजी के लिए वोट मांगी।

इस रोडशो में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। ऐश्वर्या ने खुद के उपर अन्याय होने की बात कहते हुए लोगों से वोट मांगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता के लिए आप सभी लोगों से वोट मांगने आई हूं। यह परसा विधानसभा क्षेत्र के मान सम्मान की बात है।” ऐश्वर्या राय दरियापुर आवास से निकली और दरियापुर बाजार परसा चौक होते हुए दरिहारा, टरवा कई गांवों में रोड शो किया। इस दौरान ऐश्वर्या ने दावा करते हुए कहा कि उनके पिता चंद्रिका राय परसा से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि परसा की जनता 10 नवंबर को अपमान का बदला लेगी।

इससे पहले ऐश्वर्या अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच पर नजर आई थीं। उन्होंने राजनीति में आने के संकेत भी दिए थे। उस समय भी उन्होंने अपने पिता के लिए और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे थे। उल्लेखनीय है कि परसा विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका राय जदयू के उम्मीदवार हैं। वे यहां से राजद के टिकट पर पिछला चुनाव जीते थे। ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से हुई थी। बाद में तेजप्रताप ने पटना की एक अदालत में तलाक की अर्जी दी है। चंद्रिका राय बाद में जदयू का दामन थाम लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो