scriptBihar Election Results : रमेश रिशिदेव और जयकुमार सहित नीतीश के 5 मंत्री पीछे | Bihar election results: counting of votes started at 55 polling stations, everyone's eye on trend | Patrika News
राजनीति

Bihar Election Results : रमेश रिशिदेव और जयकुमार सहित नीतीश के 5 मंत्री पीछे

 

बिहार में मतगणना का काम जारी।
रुझान पर टिकी सबकी नजर।

नई दिल्लीNov 10, 2020 / 09:39 am

Dhirendra

vote counting

बिहार में मतगणना का काम जारी।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Election 2020 ) के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब सबकी नजरें कौन प्रत्याशी आगे और कौन पीछे के रूझानों पर टिकी हैं। आठ बजकर 15 मिनट तक पहला रुझान आ सकता है। इस समय बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) सीएम बनेंगे या फिर से नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) सत्ता में वापसी करेंगे।
फिलहाल बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों ( Assembly Seats ) के लिए 55 मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू यादव सहित प्रमुख नेताओं के हार-जीत पर सब नजर टिकाए हुए हैं। चुनाव का वास्तविक परिणाम 2-3 बजे से सामने आने लगेंगे। चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ केंद्रों पर स्ट्रॉंग भी बनाए गए हैं।

Home / Political / Bihar Election Results : रमेश रिशिदेव और जयकुमार सहित नीतीश के 5 मंत्री पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो