राजनीति

Bihar Election: बिहार में आज फिर गरजेंगे योगी आदित्यानाथ, एक के बाद एक तीन चुनावी सभा करेंगे यूपी के सीएम

Bihar Election: योगी आदित्यनाथ की आज तीन चुनावी सभाएं
3 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत

Oct 29, 2020 / 08:57 am

Kaushlendra Pathak

योगी आदित्यनाथ करेंगे तीन चुनावी सभा।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) की सरगर्मी अपने चरम पर है। पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, बचे हुए दो चरणों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक इस चुनावी अखाड़ा में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) आज ताबड़तोड़ तीन चुनावी रैलियां करने वाले हैं।
योगी आदित्यनाथ की तीन चुनावी सभाएं

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार में तीन चुनावी रैलियां करेंगे। योगी आदित्यानाथ सबसे पहले दरौदा जाएंगे। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर योगी नेहदार के सिसवन प्रखंड में बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर पर चुनावी सभा करेंगे। वहीं, दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर लालगंज के ए बी एस कॉलेज मैदान में योगी चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद दोपह 2:30 बजे झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करेंगे। गौरतलब है कि सभी पार्टियों के नेता एक के बाद एक चुनावी सभा कर रहे हैं और विपक्षी दलों पर निशाना साध रहे हैं।

Home / Political / Bihar Election: बिहार में आज फिर गरजेंगे योगी आदित्यानाथ, एक के बाद एक तीन चुनावी सभा करेंगे यूपी के सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.