scriptबिहार: चुनाव में इन सुरक्षा उपकरणों के लिए खर्जे जाएंगे 10 करोड़ | Bihar Elections 2015: More than 10 cr. to be spent on Security Devices | Patrika News

बिहार: चुनाव में इन सुरक्षा उपकरणों के लिए खर्जे जाएंगे 10 करोड़

Published: Sep 09, 2015 10:36:00 pm

विधानसभा चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा में कोई कोताही न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ने अभी से कसरत शुरू कर दी है

bihar polls

bihar polls

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा में कोई कोताही न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ने अभी से कसरत शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर पुलिस विभाग आठ तरह के सुरक्षा उपकरण खरीदेगा, जिनमें मेटल डिटेक्टर से लेकर विस्फोटक पदार्थ जांचने तक की मशीनें शामिल हैं। चुनाव से पहले इन उपकरणों की खरीदारी की जाएगी और चुनावी कार्यक्रम व सभाओं के दौरान इन्हें लगाया जाएगा।

सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ 79 लाख 14 हजार 8 सौ रुपए की राशि को मंजूरी दी है। हालांकि, फिलहाल सरकार ने आठ करोड़ 75 लाख 20 हजार आठ सौ रुपए खर्च करने की अनुमति दी है। बाकी पैसे खर्च करने की अनुमति बाद में दी जाएगी।

ये उपकरण खरीदे जाएंगे

– 252 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (पोर्टेबल)
– 174 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर
– 162 अंडर व्हीकल सर्च मिरर
– 121 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (स्टैटिक)
– 115 डीप सर्च मेटल डिटेक्टर
– 15 डोर बस्टर (बिना रिमोट के)
– 13 नॉन लीनियर जंक्शन डिटेक्टर
– 11 एक्सप्लोसिव डिटेक्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो