राजनीति

Corona संकट के बीच Bihar में सियासी हलचल तेज, कुशवाहा- मांझी और सहनी की अहम बैठक

Bihar में अचानक सियासी हलचल तेज
उपेन्द्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ), जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) और मुकेश सहनी ( Mukesh Shani ) की अहम बैठक
बैठक को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

नई दिल्लीJun 06, 2020 / 05:52 pm

Kaushlendra Pathak

बिहार में अचानक सियासी हलचल तेज।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट से जूझ रहा है। तकरीबन देश का कोना-कोना इस महामारी की चपेट में है। लेकिन, इस कोरोना संकट के बीच बिहार ( coronavirus in Bihar ) में सियासी हलचल अचानक तेज हो गई है। महागठबंधन ( Mahagathbandhan ) में शामिल तीन दलों राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ( RLSP ) , हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ( HAM ), विकासशील इंसान पार्टी ( VIP ) के मुखियाओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
जीतनराम मांझी के घर अहम बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ( HAM ) के मुखिया जीतनराम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) के घर RLSP के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ), VIP के प्रमुख मुकेश सहनी ( Mukesh Shani ) के बीच अहम बैठक हुई। HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान ( Danish Rizwan ) ने कहा कि इन तीनों नेताओं के बीच देर रात बैठक चली। उन्होंने इस बैठक की पुष्टि तो की, लेकिन बैठक का क्या मकसद था इसके बारे में जानकारी नहीं दी। लेकिन, इस बैठक को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। चर्चा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे ( Seat Sharing ) को लेकर तीन दलों के नेताओं के बीच बैठक हुई थी। इसके अलावा महागठबंधन में समन्वय समिति के गठन को लेकर भी चर्चा हुई।
आखिर महागठबंधन में क्या पक रही है खिचड़ी!

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों नेता एक अलग मोर्चा ( Morcha) बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। हालांकि, इस बैठक को लेकर तीनों नेताओं ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। लेकिन, बिहार ( Bihar ) में जारी सियासी हलचल को नई हवा दे दी है। यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी तीनों नेताओं के बीच बैठक हो चुकी है। उस बैठक में भी आरजेडी ( RJD ) और कांग्रेस ( Congress ) को शामिल नहीं किया गया था। कहा यहां तक जा रहा है कि इस बैठक के जरिए इन दोनों पार्टियों पर ये तीनों दल दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव ( Loksabha Chunav ) में ये सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। वहीं, अब बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) की तैयारी शुरू हो गई। इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा, राज्य में नये राजनीतिक समीकरण बनने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि, महागठबंन के कोई भी नेता इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं है। अब देखना ये है कि इस बैठक के पीछे का मकसद क्या है?

Home / Political / Corona संकट के बीच Bihar में सियासी हलचल तेज, कुशवाहा- मांझी और सहनी की अहम बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.