राजनीति

बिहार में एनडीए सहयोगियों के बिगड़े बोल, जानिए किसने क्या कहा?

एनडीए के सहयोगी दल आरएलएसपी के तेवर बगावती दिख रहे हैं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने तो अपने ही गठबंधन की हार की भविष्यवाणी की है। दूसरी तरफ एलजेपी ने भी सात से कम सीट मिलने पर एक साथ चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं।

Nov 11, 2018 / 07:56 am

Dhirendra

बिहार में एनडीए सहयोगियों के बिगड़े बोल, जानिए किसने क्या कहा?

नई दिल्ली। बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के तेवर अच्छे नहीं दिख रहे हैं। पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने पटना में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की बुरी हार होने वाली है। एलजेपी ने भी पहले की तरह सात सीट पर चुनाव लड़ने पर जोर दिया है। दूसरी तरफ भाजपा और जेडीयू ने सीटों के बंटवारे को लेकर 50-50 के फॉर्मूला तय किया है जो अन्य सहयोगियों मंजूर नहीं है। स्थिति यह बन आई है कि भाजपा और जेडीयू ने नरम रुख नहीं दिखाए तो गठबंधन टूट भी सकता है। दरअसल, कुशवाहा की पार्टी को आशंका है कि उनकी हिस्से में कम सीटें आएंगी।
स्तर इतना नहीं गिराइए
एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने जवाब में कहा था कि बातचीत के स्तर को इतना नीचे मत ले जाइए। नीतीश के इसी बयान से उपेंद्र कुशवाहा खफा हैं। उन्हें लगा कि नीतीश ने उन्हें नीच कहा है।
डीएनए रिपोर्ट जारी करें नीतीश
नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर मुजफ्फरपुर में मोदी सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल दागा कि आप ऊंचे और मैं नीचे स्तर का कैसे हो गया? उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए यहां तक कह दिया कि हिम्मत है तो आप अपना डीएनए रिपोर्ट जारी करके दिखाइए। उन्होंने इस बात की शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करने की बात जानकारी दी थी। हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से यह जुबानी जंग दबने लगी थी लेकिन इस बीच मंत्री का यह बयान आग में घी का काम कर सकता है। आरएलएसपी के नेता नागमणि ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का जनाधार कम हुआ है। इसके बाजवूद नीतीश की जेडीयू को 16-17 सीटें मिल रही हैं। जबकि आरएलएसपी को दो सीटें दी जा रही हैं। आरएलएसपी भिखारी नहीं हैं कि सीट मांगते चले। भाजपा आलाकमान को यह सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरएलएसपी जिस गठबंधन में जाएगी उसकी स्थिति मजबूत होगी।
सम्मानजनक सीट का दावा
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि लोजपा सात सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़े। अभी उनके पिता रामविलास पासवान का चुनाव लड़ना तय नहीं है। मैं सीट शेयरिंग पर अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं और लोजपा सम्मानजनक समझौते के साथ भाजपा का साथ देने को तैयार है।

Home / Political / बिहार में एनडीए सहयोगियों के बिगड़े बोल, जानिए किसने क्या कहा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.