scriptBihar Panchayat Chunav 2021: जब हाथ में हथकड़ी पहने नामांकन करने पहुंचे निवर्तमान ग्राम प्रधान | biharpanchayat election outgoing mukhia file nomination with handcuffs | Patrika News

Bihar Panchayat Chunav 2021: जब हाथ में हथकड़ी पहने नामांकन करने पहुंचे निवर्तमान ग्राम प्रधान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 10, 2021 05:04:52 pm

Submitted by:

Nitin Singh

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (bihar panchayat election के लिए दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया (nomination for bihar panchayat election) जारी है। इसी दौरान जब निवर्तमान मुखिया हाथ में हथकड़ी पहने पुलिस अभिरक्षा में नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें देख सब हैरान रह गए।

हथकड़ी पहनकर नामांकन करने पहुंचा मुखिया

हथकड़ी पहनकर नामांकन करने पहुंचा मुखिया

नई दिल्ली। बिहार पंचायत चुनाव 2021 (bihar panchayat election) के लिए दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया (nomination for bihar panchayat election) जारी है। इसी दौरान जब निवर्तमान मुखिया हाथ में हथकड़ी पहने पुलिस अभिरक्षा में नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें देख सब हैरान रह गए। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुखिया आशुतोष कुमार (mukhia ashutosh kuamr) ने कहा कि मुझे फंसाया गया है, लेकिन मुझे जनता और देश की न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है।
समर्थकों ने किया मुखिया का स्वागत

जानकारी के मुताबिक बिहार (bihar) के गया जिले के टिकारी प्रखंड क्षेत्र के लाव पंचायत के निवर्तमान मुखिया आशुतोष कुमार (mukhia ashutosh kuamr) मिश्र उर्फ बुलेट बाबा आज पुलिस अभिरक्षा में नामांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान नामांकन स्थल पर पूर्व से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
जनता और न्यायपालिया पर है भरोसा

नामांकन के बाद निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव (bihar panchayat election) को देखते हुए राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। हालांकि उन्हें जनता और कोर्ट पर विश्वास है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं दोबारा मुखिया बनूंगा, जिससे विरोधियों को करारा जबाब मिलेगा।
यह भी पढ़ें

बिहार की राजनीति में फिर लालू की वापसी, तेजस्वी ने बताया कब आ रहे हैं पिता

जानकारी के मुताबिक आशुतोष कुमार पर आर्म्स एक्ट (arms act) का मामला दर्ज था। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का भी मामला दर्ज था। ऐसे में वारंट निकलने के बाद से वह फरार चल रहा था। बताया गया कि आशुतोष ने 17 अगस्त 2021 को गया कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया था, यहां से उन्हें गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो