scriptहरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज, भाजपा उम्मीदवार सिर पर जूता रख मांग रहे वोट | BJP Candidate Demand vote in this style | Patrika News

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज, भाजपा उम्मीदवार सिर पर जूता रख मांग रहे वोट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 11, 2019 04:03:36 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

बीजेपी उम्मीदवार सिर पर जूते रखकर मांग रहे वोट
21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

jagdish nair
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर हैं। सभी पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में हरियाणा के पलवल जिले के होडल (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जगदीश नायर 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने सिर पर जूता रखकर वोट मांग रहे हैं। इसका कारण यह है कि वह एक समुदाय की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अपने खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनसे नाराज है।
नायर ने हालांकि किसी भी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की बात से इनकार किया है, जो मुख्य रूप से औरंगाबाद गांव में रहता है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहा हूं कि अगर मैं निर्वाचित हो जाता हूं तो मैं एक सेवक की तरह उनकी सेवा करूंगा। कांग्रेस उम्मीदवार उदय भान, जो फिर से चुनाव जीतने की जुगत में हैं, उन्होंने नायर के इस अंदाज में वोट मांगने को नाटक करार दिया और कहा कि वह कई कारणों से कड़े विरोध का सामना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पहले हसनपुर के रूप में जाना जाने वाले निर्वाचन क्षेत्र का नाम 2009 में होडल रखा गया। 2014 के विधानसभा चुनाव में, पलवल जिले की सभी तीन सीटें, जिनमें होडल भी शामिल था, भाजपा के अलावा अन्य दलों द्वारा जीती गई थी। बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाओं का अभाव, इसके अलावा अपर्याप्त शैक्षणिक और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा सभी गांवों और कस्बों में आक्रोश का आम कारण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो