script

BJP नेता शाजिया इल्मी ने पूर्व सांसद पर लगाया बदसलूकी का आरोप, शिकायत दर्ज

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2021 02:44:50 pm

BJP नेता शाजिया इल्मी ने बीएसी के पूर्व सांसद पर लगाया गंभीर आरोप
शाजियाः अकबर अहमद डंपी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में की बदसलूकी
बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर भी किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

Shazia Ilmi bjp leader

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की नेता शाजिया इल्मी ( Shazia Ilmi )को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शाजिया ने डंपी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 5 फरवरी को वो रात्रि भोज के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इसी कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

मॉडलिंग और एक्टिंग में भी हाथ आजमी चुकी है पामेला गोस्वामी, जानिए बीजेपी ने क्या सौंपी थी जिम्मेदारी
बीजेपी की नेता शाजिया इल्मी ने बीएसपी के पूर्व सांसद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उन्होंने वसंत कुंज थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि हाल में हुए एक रात्रि भोज कार्यक्रम में वे शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी भी शामिल थे।
डंपी ने इस रात्रि भोज कार्यक्रम में ना सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि अपशब्द भी कहे।

जांच में जुटी पुलिस
डंपी के खिलाफ वसंत कुंज थाने में आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है, उनका कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर भी कहे अपशब्द
वहीं शाजिया ने बताया कि जिस कार्यक्रम में वो गई थीं, उसमें कई देशों के प्रतिनिधि भी आए हुए थे। बकौल शाजिया, जिस वक्त वो चिली के राजदूत से देश की कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा कर रही थीं, उस समय डंपी वहां आए तो बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने लगे।
बिहार में घोटालों की बहार, वर्दी और भर्ती के बाद अब सामने आया इतना बड़ा एक और घोटाला

यही नहीं ऐसे में वहां मौजूद अन्य लोगों ने डंपी को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वो लगातार बोलते रहे।
इसके बाद उन्होंने मेरे खिलाफ गंदे और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया।

ट्रेंडिंग वीडियो