राजनीति

‘जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में फिर जुटी भाजपा, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा नाराज विधायक आएंगे साथ’

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर नई राजनीति शुरू हो गई है।

Jul 03, 2018 / 06:24 pm

Kaushlendra Pathak

‘जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में फिर जुटी भाजपा, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा नाराज विधायक आएंगे साथ’

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पिछले दो दिनों से यहां नई सरकार का गठन के लिए उठापटक तेज हो गई है। पहले चर्चा यह चल रही थी कांग्रेस यहां पीडीपी से गठबंधन कर सकती है। वहीं, अब भाजपा को लेकर हवा तेज हो गई है। अब यह चर्चा जोरों पर है कि महबूबा मुफ्ती से नाराज पीडीपी के कुछ बागी विधायक भाजपा से जुड़ने जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर सरकार गठन की तैयारी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींदर गुप्ता का कहना है कि विभिन्न दलों के ‘असंतुष्ट विधायक’ आने वाले दिनों में एकसाथ आ सकते हैं। गौरतलब है कि गुप्ता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा के महासचिव राम माधव ने कुछ ही दिनों पहले सज्जाद लोन से मुलाकात की थी। 27 जून को हुई इस मुलाकात के बाद यहां सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि लोन इस मोर्चे का नेतृत्व कर सकते हैं। मंगलवार को पीडीपी के नाराज विधायकों के द्वारा पीडीपी से अलग होने की धमकी पर घाटी की सियासी बाजार गर्म हो गई है और नये कयास लगने शुरू हो गए हैं।
चार विधायकों ने पीडीपी के खिलाफ खोला मोर्चा

यहां आपको बता दें कि इससे पहले पीडीपी नेता इमरान रजा अंसारी और आबिद अंसारी भी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ खुली बगावत करते दिखे हैं। वहीं, गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी उन बागी विधायकों के संपर्क में है, तो उनका जवाब था कि ये लोग पार्टी नेतृत्व से नाराज है और एक नया मोर्चा बनाने के लिए साथ आ सकते हैं। इतना ही नहीं इमरान अंसारी के रिश्तेदार और हजरतबल में जादीबल क्षेत्र से विधायक आबिद अंसारी सहित पीडीपी के चार अन्य विधायक भी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार कर चुके हैं। अब देखना यह है कि यह नई राजनीति घाटी में क्या रंग लाती है। गौरतलब है कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से भी इनकार कर दिया था।

Hindi News / Political / ‘जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में फिर जुटी भाजपा, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा नाराज विधायक आएंगे साथ’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.