script

प.बंगालः बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमला, टीएमसी पर लगा आरोप

Published: Sep 01, 2019 05:16:51 pm

पश्चिम में बढ़ रही BJP की मुश्किल
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर बड़ा हमला
टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

5_1.png
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के लिए पश्चिम बंगाल से एक ओर बड़ी खबर सामने आई है। एक तरफ जहां पार्टी के कुछ नेता बीजेपी छोड़ने का मन बना चुके हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद की कार के साथ तोड़फोड़ का बड़ा मामला सामने आया है।
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार हमला किया गया है। यही नहीं बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी समर्थकों पर कार तोड़ने का आरोप लगाया है।

घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की बताई जा रही है।
बीजेपी सांसद श्यामनगर पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे थे।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस वर्करों ने बीजेपी सांसद की कार के साथ तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया।

बीजेपी को पश्चिम बंगाल में लगा बड़ा झटका, इन नेताओं ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान
https://twitter.com/ANI/status/1168063532039991302?ref_src=twsrc%5Etfw
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं।

एक तरफ तो पार्टी यहां जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है।
इन सबके बीच बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमले की खबर ने पार्टी की चिंता और बढ़ा दी है।

यह है पूरा मामला
बीजेपी सांसद के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाकर पार्टी ऑफिस को अपने नियंत्रण में ले लिया था, वहीं ममता बनर्जी के तस्वीर वाले बैनर को भी नीचे उतार दिया था।
इसी को लेकर दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ। इसी क्रम में अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हमला किया गया और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे।

यही पार्टी ऑफिस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी से अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने इस हमले के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया।
भाजपा सांसद ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं तो टीएमसी से भी इसी प्रकार का व्यवहार किया जाएगा।

गृह युद्ध की स्थिति
अर्जुन सिंह ने कहा, टीएमसी समर्थकों ने मुझे नहीं छुआ। मेरे पास मेरी सुरक्षा थी, लेकिन मेरी कार के साथ तोड़फोड़ की गई।
किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की। मुझे मालूम है कि ये सब ममता बनर्जी के इशारे पर हुआ है।

आज मेरी कार तोड़ी गई है लेकिन कल इसकी क्या गारंटी है कि किसी टीएमसी समर्थक के साथ भी ऐसा नहीं किया जाएगा? इससे गृह युद्ध की संभावना है।

ट्रेंडिंग वीडियो