script

बीजेपी सांसद JT Namgyal : जब तक नरेंद्र मोदी पीएम हैं तब तक लद्दाख के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं

Published: Dec 25, 2020 12:02:38 pm

चीन की ड्रामेबाजी हम सदियों से देख रहे हैं।
अब लद्दाख के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

 
 

js namgyal

पीएम मोदी लद्दाख की एक इंच जमीन भी चीन को हथियाने नहीं देंगे।

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर महीनों से जारी तनाव के बीच लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने क्षेत्र के लोगों की सुरक्ष चिंताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनहोंने कहा कि पड़ोसी देश की ड्रामेबाजी हम सदियों से देख रहे हैं। पहले जितनी सरकारें आईं और बाॅर्डर पर जो चहल-पहल हुई, उससे लद्दाख वाले असुरक्षित महसूस करते थे।
https://twitter.com/ANI/status/1342348635170697216?ref_src=twsrc%5Etfw
लेकिन जब से नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने हैं तब से लद्दाख के लोग खासकर बॉर्डर क्षेत्र के निवासी खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। लोगों इसबात का अहसास होने लगा है कि भारत अब अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है।
बीजेपी सांसद नामग्याल ने कहा है कि जब तक केंद्र में मोदी जी हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं तब तक किसी भी देशवासी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी भी बाॅर्डर इलाके में एक इंच जमीन भी बाहर वालों के हाथ में नहीं जाने देंगे। ऐसा भारतवासियों को भरोसा है।

ट्रेंडिंग वीडियो