scriptपंजाबः सनी देओल ने धमाके में घायल लोगों से मिलने के बाद बयां किया दर्द, छोड़ा ये काम | BJP MP Sunny Deol visit gurdaspur after blast leave son launching | Patrika News

पंजाबः सनी देओल ने धमाके में घायल लोगों से मिलने के बाद बयां किया दर्द, छोड़ा ये काम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2019 03:53:32 pm

BJP MP Sunny Deol पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र
बटाला फैक्ट्री में हुए धमाके में घायल लोगों से की मुलाकात
पंजाब में बड़े हादसे के बाद सनी देओल ने छोड़ा ये काम

012.jpg
नई दिल्ली। लगातार दो धमाकों से दहल उठे पंजाब में अब तक लोग दहशत में हैं। पहले गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई फिर तरनतारन में हुए धमाके में दो लोगों की जान चली गई। तरनतारन में हुए इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश बताई जा रही है। इस बीच बड़ी खबर जो सामने आई है वो ये कि पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल को जैसे ही घटना की जानकारी लगी वो तुरंत पहुंचे।
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने बटाला में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

पंजाब के गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।
अब तक इस हादसे में 27 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है।
चंद्रयान-2 के चांद पर कदम रखने से पहले पीएम मोदी ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, ISRO ने भी कही बड़ी बात
https://twitter.com/iamsunnydeol/status/1169613169032974336?ref_src=twsrc%5Etfw
बीजेपी सांसद सनी देओल को जैसे ही हादसे की जानकारी लगी उन्होंने तुरंत ट्वीट भी किया।

इसके बाद जब सनी देओल ने घायलों से मुलाकात की तब भी ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया।

सनी देओल ने लिखा- बटाला फैक्ट्री में लगी आग के कारण हुए जानमाल के नुकसान की खबर सुन मन कल से ही बहुत दुखी था,इसलिए हादसे में हुए जख्मी लोगों को देखने के लिए आज अस्पताल में पहुंचा।
उनके हो रहे उपचार के बारे में जानकारी ली और उनको हिम्मत बंधाई। उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।

हालांकि सनी देओल ने जब अचानक अपने बेटे करन देओल की डेब्यू फिल्म से गायब हुए तो हर कोई हैरान रह गया, लेकिन बाद में सनी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वे अपने ससंदीय क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। सनी धमाके के बाद बेटे की लॉन्चिंग का प्रोग्राम ही छोड़ दिया।

मालिक का परिवार भी शामिल
मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर जिले के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में काम अवैध रूप से चल रहा था और इसके लाइसेंस की समयसीमा 2013 में खत्म हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो