scriptजा सकती है अभद्र टिप्पणी करने वाले BJP विधायक की सदस्यता | BJP: OP Sharma could lose his membership | Patrika News
राजनीति

जा सकती है अभद्र टिप्पणी करने वाले BJP विधायक की सदस्यता

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर भाजपा विधायक ने की थी अभद्र टिप्पणी

Mar 31, 2016 / 11:03 am

पुनीत पाराशर

op sharma

op sharma

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दोषी पाए गए दिल्ली के भाजपा विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता रद्द हो सकती है। जानकारी के मुताबिक शर्मा की सदस्यता रद्द किए जाने की सिफारिश की गई है।

विधानसभा का आचार समिति की रिपोर्ट विधानसभा में आज पेश की गई है। समिति का कहना है कि ओ पी शर्मा को खेद जताने का मौका दिया गया लेकिन उन्होंने खेद नहीं जताया।

उधर विधायक ओपी शर्मा ने इस मामले में कहा है कि जब अलका लांबा का अपमान ही नहीं किया तो खेद किस बात का जताते? शर्मा का आरोप है कि केजरीवाल उन्हें टारगेट कर रहे हैं।

समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर कल विधानसभा में चर्चा होगी। जिसके बाद ओपी शर्मा की सदस्यता रद्द किए जाने की आशंकाए बताई जा रही हैं। दिल्ली विधानसभा में ही बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता और ने आचार समिति की रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताया। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि वे मामले को हाइकोर्ट लेकर जाएंगे।

Home / Political / जा सकती है अभद्र टिप्पणी करने वाले BJP विधायक की सदस्यता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो