West Bengal: ममता सरकार के खिलाफ BJP का 'नबन्ना चलो' आंदोलन, प्रशासन ने बंद किया हावड़ा ब्रिज
- West Bengal में ममता सरकार के खिलाफ BJP ने बोला हमला
- बीजेपी कर्यकर्ताओं का 'नबन्ना चलो' आंदोलन
- सड़कों पर उतरी बीजेपी, बंद किया गया हावड़ा ब्रिज

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच घमासान चरम पर है। प्रदेश में कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने ममता सरकार ( Mamata Govt ) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता की सड़कों पर उतर आए।
बीजेपी के 'नबन्ना चलो' आंदोलन के चलते राजधानी कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस वजह से विद्यागसागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
रेल रोको आंदोलन ने बढ़ाई मुश्किल, अब इन राज्यों में गहराने लगा पेट्रोल डीजल का संकट
#WATCH Howrah: BJP workers try to break police barricade put in place to stop the Party's 'Nabanna Chalo' agitation against the alleged killing of party workers in the state; police use tear gas to bring the situation under control.#WestBengal pic.twitter.com/ChQdi0NYXj
— ANI (@ANI) October 8, 2020
West Bengal: Police use water cannon & lathi-charge to disperse BJP workers during a protest at Hastings in Kolkata.
— ANI (@ANI) October 8, 2020
BJP has launched a state-wide 'Nabanna Chalo' agitation march today to protest against the alleged killing of its party workers. pic.twitter.com/T2om4xUxlq
बीजेपी कार्यकर्ताों ने की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकार्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। हावड़ा ब्रिज को बंद करने के लिए प्रशासन की ओर से लगाए गए बैरिकेड को बीजेपी वर्कर तोड़ते हुए नजर आए।
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज का आरोप भी लगाया।
West Bengal: Water cannon vehicle deployed & streets barricaded by police in Howrah, ahead of BJP’s 'Nabanna Chalo' agitation.
— ANI (@ANI) October 8, 2020
BJP workers plan to march to state secretariat Nabanna today & hold a major public meeting against the alleged killing of its party workers in the state pic.twitter.com/1GYbHl3bpR
All workers are wearing masks. Are rules only for us? Mamata Ji holds demonstrations with thousands, & we're being taught lessons of social distancing. Do same rules not apply to her?: Kailash Vijayvargiya, BJP on question of party workers without masks at 'Chalo Nabanna' protest pic.twitter.com/hTGk4lQEbk
— ANI (@ANI) October 8, 2020
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जन आंदोलन का आगाज, देश को दिया ये बड़ा मंत्र
'नबन्ना चलो' आंदोलन
कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस की तैनाती की गई है। बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 'नबन्ना चलो' ( कोलकाता में सचिवालय का नाम है नबन्ना ) आंदोलन के लिए इकट्ठा हुए हैं और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार डरती है। यही वजह है कि विरोध के बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों को भी नकार रही है। राज्य सचिवालय बंद कर दिया गया है।
बीजेपी निकाल रही चार रैलियां
आपको बता दें कि बीजेपी गुरुवार को पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रैलियां निकाल रही है। कोलकाता से तीन रैलियां निकल रही हैं तो हावड़ा के सिबपुर से राज्य सचिवालय की ओर से भी मार्च हो रहा है। यही वजह है कि हावड़ा ब्रिज को बंद कर दिया गया है। किसी भी तरफ से कोई भी गाड़ी ने आ सकती है और न ही जा सकती है।
हालांकि बीजेपी ने कहा है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से ही मार्च करेंगे, लेकिन प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्थाओं के खिलाफ अपना विरोध जरूर जताएंगे।
बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए ममता सरकार ने सचिवालय नाबन्ना को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। हालांकि हावड़ा में स्थित इस सचिवालय में 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को बंद करने की वजह सैनिटाइजेशन भी बताई गई है।
सचिवालय के आस-पास धारा 144
ममता सरकार ने बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके तहत सचिवालय नबन्ना के आस-पास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
बीजेपी की रैली सचिवालय तक न पहुंच पाए इसके लिए नबन्ना की ओर आ रहे रास्तों पर 5 डीआईजी स्तर के अधिकारी तैनात हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi