scriptBJP का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- एक भी डिफॉल्टर का पैसा माफ नहीं किया | BJP reply to Rahul gandhi Not a single defaulter's money was forgiven | Patrika News

BJP का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- एक भी डिफॉल्टर का पैसा माफ नहीं किया

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2020 06:13:19 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

Highlight
– राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने मोदी सरकार ( Modi Govt ) पर लगाया था डिफॉल्टरोंं का 65000 करोड़ रुपए माफ करने का आरोप
– प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar ) ने राहुल गांधी को पी चिदंबरम ( P. Chidambaram ) से ट्यूशन लेने की दी सलाह

BJP Reply to Rahul Gandhi

BJP gives reply to Rahul Gandhi

नई दिल्ली। देश के 50 सबसे बड़े बैंक डिफॉल्टरों के ‘लोन माफी’ को लेकर कांग्रेस ( Congress ) और भाजपा ( BJP ) में वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है। बुधवार को भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javdekar ) ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर इन बड़े डिफॉल्टरों के लोन माफी वाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘मैं राहुल गांधी के इस बयान से हैरान रह गया कि मोदी सरकार ने 65,000, करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया है।’ केंद्रीय मंत्री ने इस बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने एक भी पैसा माफ नहीं किया है।

‘पी चिंदबरम से ट्यूशन लें राहुल गांधी’

जावड़ेकर ने राहुल गांधी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि ‘राइटिंग ऑफ’ माफ करना नहीं होता। यही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को पी चिंदबरम ( P Chidambaram ) से ट्यूशन लेने तक की हिदायत दे डाली। उन्होंने कहा कि इससे राहुल राइटिंग ऑफ (Writing off) और वेविंग ऑफ (वेविंग off) में अंतर समझ जाएंगे।

राइटिंग ऑफ और वेविंग ऑफ में अंतर

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने राइटिंग ऑफ का मतलब बताते हुए कहा, ‘राइटिंग ऑफ एक प्रक्रिया है जिसमें जमाकर्ताओं को बैंक की सही तस्वीरें दिखाई जाती है। लेकिन, यह बैंकों को कार्रवाई करने और वसूली करने से नहीं रोकता है।’ इसके साथ ही जावड़ेकर ने सरकार द्वारा डिफॉल्टरों के खिलाफ उठाये गए कदम के बारे में कहा, ‘हमने देखा है कि कैसे नीरव मोदी की संपत्ति जब्त की गई और नीलाम की जाती है। माल्या के पास भी अपील खारिज होने के अलावा कोई चारा नहीं था।

राहुल गांधी ने साधा था भाजपा सरकार पर निशाना

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने बैंकों को धोखा देने वाले आरोपी 50 विलफुल डिफॉल्टरों की सूची जारी की थी। इसके बाद गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा था। मंगलवार को एक ट्वीट में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा डिफॉल्टरों के नाम छिपा रही है। उन्होंने कहा, ‘इसमें सरकार के दोस्त शामिल हैं।’

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने वो वीडियो शेयर किया जिसमें वो संसद में सवाल पूछते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि, ‘मैंने संसद में एक साधारण सवाल पूछा था – मुझे 50 बैंक डिफॉल्टरों के नाम बताएं। वित्त मंत्री ने इनकार कर दिया। अब RBI ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य भाजपा मित्रों के नाम सूची में डाल दिए हैं। यही कारण है कि उन्होंने संसद से सच्चाई को छिपाया।’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1255071773147594752?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो