scriptसाल की शुरुआत में ही ममता को घेरेगी BJP, जानिए जनवरी में कैसे बढ़ सकती है TMC की मुश्किल | BJP target to Mamata Govt in West bengal with two mazor Event in January | Patrika News

साल की शुरुआत में ही ममता को घेरेगी BJP, जानिए जनवरी में कैसे बढ़ सकती है TMC की मुश्किल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2021 03:00:07 pm

West Bengal में फिर गर्माएगा सियासी पारा
ममता सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने कसी कमर
जनवरी के महीने में कई कार्यक्रमों के जरिए बिछाएगी चुनावी बिसात

West Bengal

साल की शुरुआत से ही ममता सरकार को घेरेगी बीजेपी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं। ममता सरकार ( Mamata Govt ) को घेरने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। खास बात यह है कि जनवरी में ही बीजेपी ( BJP )ममता सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है।
साल के शुरुआती महीने में ही बीजेपी बंगाल में कई कार्यक्रमों के जरिए अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने में जुट गई है। इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी ने सिर्फ ममता सरकार को घेर रही है बल्कि अपने वोट बैंक को भी बंटोरना का प्रयास करेगी।
भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है चीन, इस तरह भारतीय नौसेना की हर हरकत पर रखी जा रही है नजर, अमरीकी रक्षा विश्लेषक का बड़ा खुलासा

बंगाल फतह करने का मिशन लेकर निकली बीजेपी साल की शुरुआत से ही अपने इरादों को और मजबूती देने का काम शुरू कर दिया है। यही वजह है कि योजना के तहत बीजेपी ममता सरकार को घेरने में जुट गई है।
जनवरी में बीजेपी दो प्रमुख दिवसों विवेकानंद जयंती और सुभाष चंद्र बोस जयंती के जरिए जनता के बीच जाएगी। इस दौरान कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके जरिए वह बंगाल को राष्ट्रीय जागरण और उसकी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय भूमिका से जोड़कर अपनी पैठ और मजबूत करने की बीजेपी पूरी कोशिश करेगी।
इन दिनों में होंगे कई कार्यक्रम
बीजेपी ने इस महीने में 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती और 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम करने की तैयारी की है।
ये है रणनीति
दरअसल विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस दोनों ही हस्तियों की ख्याति राष्ट्र के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही है। ऐसे में बीजेपी की रणनीति बंगाल को स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाने की रहेगी। इससे वो विदेशों में बैठे बंगालियों के सहारे भी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश करेगी।
टीएमसी का क्षेत्र पर फोकस
ममता के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस क्षेत्रीय अस्मिता और बंगाल की धरोहर को लेकर आगे बढ़ रही है। टीएमसी स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की क्षेत्रीय राजनीति की भूमिका को सीमित करने में बीजेपी की अंतरराष्ट्रीय रणनीति कारगर साबित हुई तो ममता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वर्ष 2021 में सौर मंडल में दिखाई देंगे कई अद्भुत नजारे, रहें तैयार और देखें किन-किन महीनों में मिलेगा ये खास मौका

चरम पर जुबानी जंग
बीते वर्ष दिसंबर का महीना बंगाल की राजनीति में काफी उथल पुथल वाला रहा। बीजेपी नेताओं पर जहां हमले हुए तो वहीं टीएमसी दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई विधायकों ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। नड्डा और शाह ने लगातार दो दिन के दौरे किए और पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठकें कीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो