scriptcentral government will bring UCC in the monsoon session itself | मानसून सत्र में ही UCC लाएगी केंद्र सरकार! अटकलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री 13 जुलाई तक तो रुक जाओ | Patrika News

मानसून सत्र में ही UCC लाएगी केंद्र सरकार! अटकलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री 13 जुलाई तक तो रुक जाओ

Published: Jun 29, 2023 03:06:38 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

UCC: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संकेत दिया कि सरकार मानसून सत्र के दौरान ही UCC ला सकती है।

 central-government-will-bring-ucc-in-the-monsoon-session-itself
पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने UCC को लेकर बयान दिया था। इसके बाद से ही पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को चर्चाएं तेज है। इसी दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ने UCC को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी 13 जुलाई तक तो रुक जाओ। इसके बाद देखते है क्या होगा?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.