CG Assembly Election 2023 : धमतरी के इन इलाकों में अब तक नहीं हुआ विकास, जान जोखिम में डालकर संक्रमण से जूझ रहे ग्रामीण
धमतरीPublished: Jul 30, 2023 02:14:27 pm
CG Assembly Election 2023 : धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यालय से करीब 6 किमी की की दूरी पर बसा है ग्राम अर्जुनी।


CG Assembly Election 2023 : धमतरी के इन इलाकों में प्रदुषण से त्रस्त ग्रामीण, गंदगी से फ़ैल रहा संक्रमण, अब तक नहीं सुविधाएं
अब्दुल रज्जाक रिजवी CG Assembly Election 2023 : धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यालय से करीब 6 किमी की कीरी पर बसा है ग्राम अर्जुनी। यहां की जनसंख्या करीब 1700 से अधिक इस गांव में अधिकांश किसान और मिक वर्ग के लोग निवास करते हैं। जला मुख्यालय से लगा हुआ गांव होने के कारण यहां जलजीवन मिशन योजना के तहत घरों-घर टेपनल कनेक्शन लगा हुआ है, जिसके कारण यहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। (cg election 2023) इसके बाद भी यहां के ग्रामीण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। जैसे ही अर्जुनी के स्वागत गेट को पार कर बजरंग चौक पहुंचे, तो शिव मंदिर के बड़े चबूतरे पर ग्रामीण जनक ध्रुव, तीजऊराम यादव, योगराज यादव बैठे हुए थे। (cg vidhansabha chunav 2023) वह यहां ग्राम विकास के मुद्दे पर आपस में चर्चा कर रहे थे।