scriptपार्टी की हार पर चिराग पासवान बोले – एलजेपी के जनाधार का हुआ विस्तार | Chirag Paswan said on the party's defeat - LJP mass base expanded | Patrika News

पार्टी की हार पर चिराग पासवान बोले – एलजेपी के जनाधार का हुआ विस्तार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2020 12:41:53 pm

नीतीश कुमार का आगे भी नहीं करूंगा समर्थन।
पीएम मोदी चाहते हैं मजबूत बिहार।

chirag paswan

नीतीश कुमार का आगे भी नहीं करूंगा समर्थन।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद बुधवार को चिराग पासवान ने मीडिया को बताया कि हम चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी और मजबूत हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मजबूत बिहार के पक्षधर हैं। इसलिए हम उनका साथ देते हैं। साथ ही इस बात को भी दोहराया कि नीतीश कुमार का समर्थन कभी नहीं करूंगा।
रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा – विपक्ष ईवीएम पर न उठाए सवाल

मजबूती से लड़ेंगे 2025 का चुनाव

उन्होंने कहा कि जहां तक हमारी पार्टी की बात है तो इस बार चुनाव में ज्यादातर सीटों पर एलजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहतर रहा। एलजेपी के जनाधार में काफी विस्तार हुआ है। आने वाले समय में हम अपनी पार्टी को और मजबूत करेंगे। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशिक्त पार्टी के उम्मीदवारों ने विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ा। 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव हम और मजबूती से लड़ेंगे। बता दें कि एलजेपी ने 143 सीटों पर प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। इनमें केवल एक प्रत्याशी को जीत हासिल करने में सफलता मिली।

ट्रेंडिंग वीडियो